ADVERTISEMENT
होम / देश / PM Modi Ayodhya visit: पीएम मोदी को कैसी लगी मांझी के घर की चाय, परिवार से क्या-क्या बातें हुईं, जानिए पूरी कहानी

PM Modi Ayodhya visit: पीएम मोदी को कैसी लगी मांझी के घर की चाय, परिवार से क्या-क्या बातें हुईं, जानिए पूरी कहानी

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 30, 2023, 9:26 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

PM Modi Ayodhya visit: पीएम मोदी को कैसी लगी मांझी के घर की चाय, परिवार से क्या-क्या बातें हुईं, जानिए पूरी कहानी

PM Modi had tea at Meera’s house, during his Ayodhya tour

India News, (इंडिया न्यूज), PM Modi Ayodhya visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने अयोध्या दौरे के दौरान अचानक मीरा मांझी से मुलाकात की और 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मीरा मांझी अपने पति, ससुराल वालों के साथ अयोध्या में रहती हैं। उद्घाटन समारोह में बच्चों को भी शामिल होने का निमंत्रण मिला। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी की मीरा मांझी के घर की यात्रा का वीडियो साझा किया और कहा कि मीरा उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं।

परिवार से क्या बात हुई?

पीएम मोदी सबसे पहले मीरा मांझी के परिवार से मिले। सबसे पहले उन्होने पूछा कि मालूम हैं मै क्यों आया हुँ आपके घर? फिर उन्होने कहा कि ऐसा है हमने देश में 10 करोड़ घरों में गैस का सलेंडर दिया और आपका नंबर 10 करोड़वा था। तो इसलिए मैने सोचा जिसको यह नंबर मिला है मै उसके घर जाउगां।

पीएम को कैसी लगी चाय?

पीएम ने मिरा से पूछा क्या पकाती हो इस (गैस) पर …मिरा ने कहा कि चावल, दाल और सब्जियां लेकिन आपके लिए चाय बनाया हैं। इस पीएम मोदी ने कहा कि पिलाओ चाय । पीएम ने चाय देखकर कहा की दूध वाला चाय है। आपको यहां दूध मिल जाता है। इस पर मिरा ने कहा कि यह पॉकेट वाला दूध है। पीएम ने चाय पिकर कहा कि बहोत मिठी चाय पिते हैं आप..इस पर मिरा कहती हैं हमसे मिठी हो जाती है।

आपको क्या क्या लाभ मिला है ?

पीएम के इस सवाल के जवाब में मिरा कहती हैं कि अवास मिला है। पहले झोपड़ी में रहते थे। पीएम ने बिजली को लेकर सवाल किया की कबसे है लाइट? इस पर मिरा बोलती हैं कि 3 साल से, बिल को लेकर मिरा ने कहा कि 100 से 200 तक बिल आता है।

गैस कब मिला है?

पीएम के इस सवाल के जवाब में मिरा कहती हैं कि गैस कल मिला है। क्या आपको चलाना आता है ? पीएम के इस सवाल पर मिरा कहती हैं हां कल सिखा कि गैस को कैसे चलाते हैं।

क्या काम करती हैं ?

पीएम के सवाल के जवाब में मिरा ने कहा कि नए घाट पर फूल बेचती हूं। इस पीएम ने कहा कि अब तो लोग बहोत आते होंगे। फूल कम पड़ जाएंगे। अनाज योजना का लाभ मिलता है? इस पर मिरा ने कहां हां 10 किलो अनाज मिलता है।

8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी 

पीएम मोदी ने शनिवार को पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। जब वह रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे तो उन्होंने अपने कार्यक्रम के दूसरे चरण महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे और विभिन्न अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले मीरा मांझी के घर का दौरा किया।

Also Read:-

 

Tags:

PM ModiPM Modi Ayodhya visit

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT