Live
Search
Home > देश > ‘वसुधैव कुटुंबकम’, G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए PM Modi, देंगे ये खास संदेश

‘वसुधैव कुटुंबकम’, G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए PM Modi, देंगे ये खास संदेश

G20 Summit 2025: पीएम मोदी G20 समिट के लिए अफ्रीका रवाना हो चुके हैं, वह जोहान्सबर्ग में G20 समिट के अलावा छठे IBSA (इंडिया-ब्राजील-साउथ अफ्रीका) समिट में भी हिस्सा लेंगे.

Written By: shristi S
Last Updated: November 21, 2025 11:44:38 IST

G20 Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को अफ्रीका (Africa) में पहली बार हो रहे G20 समिट में शामिल होने के लिए तीन दिन के दौरे पर साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुए. जोहान्सबर्ग में, प्रधानमंत्री मोदी G20 समिट के अलावा छठे IBSA (इंडिया-ब्राजील-साउथ अफ्रीका) समिट में भी हिस्सा लेंगे. रवाना होने से पहले एक बयान में, PM मोदी ने कहा कि मैं समिट में भारत का विज़न पेश करूंगा, जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के हमारे आदर्शों के मुताबिक है.

रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने क्या किया पोस्ट?

G20 समिट के लिए रवाना होने से पहले, PM मोदी ने कहा कि मैं 21-23 नवंबर, 2025 तक साउथ अफ्रीका जाऊंगा. यह न्योता हिज़ एक्सेलेंसी सिरिल रामफोसा की तरफ से आया है. मैं जोहान्सबर्ग में 20वें G20 लीडर्स समिट में हिस्सा लूंगा. इस बार, साउथ अफ्रीका G20 की प्रेसीडेंसी संभाल रहा है. यह समिट बहुत खास होने वाला है, क्योंकि यह अफ्रीका में होने वाला पहला G20 समिट होगा.

समिट में बड़े ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा होगी- PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि पिछले साल, जब भारत 2023 में G20 की अध्यक्षता कर रहा था, तो अफ्रीकन यूनियन को G20 में शामिल किया गया था. समिट में बड़े ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा होगी. इस साल की G20 थीम “एकता, समानता और स्थिरता” है. साउथ अफ्रीका ने नई दिल्ली, भारत और रियो डी जनेरियो, ब्राजील में हुए पिछले समिट के नतीजों को आगे बढ़ाया है. मैं समिट में भारत का नज़रिया पेश करूंगा, जो “वसुधैव कुटुंबकम” और “एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य” के हमारे विज़न के मुताबिक होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वह दूसरे देशों के नेताओं से मिलने और बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं. वह 6वें IBSA समिट में भी हिस्सा लेंगे, जो समिट के साथ ही होगा. अपनी यात्रा के दौरान, वह साउथ अफ्रीका में भारतीय समुदाय से भी मिलने की उम्मीद करते हैं, जो भारत के बाहर सबसे बड़े समुदायों में से एक है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?