India News ( इंडिया न्यूज),Pm In Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मध्य प्रदेश के बीना पहुंचने के बाद। 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। पीएम ने बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ के मॉडल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है… आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है।
PM मोदी बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नर्मदापुरम जिले में ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ सहीत 10 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इंदौर में 2 आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल हैं।
मध्य प्रेदश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रा था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है… आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक INDI ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है। इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन मुंबई में बैठक में इन्होंने अपनी नीति और रणनीति बना ली है… इनकी नीति-रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। INDI गठबंधन की रणनीति भारत की आस्था पर हमला करने की नीति है। INDI गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है उसे तबाह कर दो…।”
पीएम ने कहा, “इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी…यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा…”
Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली एक पारी को छोड़कर अबतक फ्लॉप रहे हैं।…
प्यू रिसर्च सेंटर के एक अध्ययन में मुसलमानों की बढ़ती आबादी के पीछे युवा औसत…
Budget 2025: केंद्र सरकार बजट में ईपीएफओ में प्राइवेट नौकरी करने वालों की बेसिक सैलरी…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के श्रावस्ती से एक सनसनीखेज मामला सामने आया…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले महिला सम्मान योजना पर…
Sonu sood: सोनू सूद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया उन्हें कई बार राजनीति में…