इंडिया न्यूज, पणजी:
PM Modi Goa Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एक ऐसा भाव है जहां राष्ट्र ‘स्व’ से ऊपर होता है, सर्वोपरि होता है। पीएम रविवार को यहां गोवा मुक्ति दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में एक ही मंत्र होता है, राष्ट्र प्रथम। यहां एक ही संकल्प होता है, एक भारत, श्रेष्ठ भारत।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर गोवा वासियों व इस राज्य की खातिर मर मिटने वाले यहां के शूरवीरों की जमकर तारीफ की। गौरतलब है कि गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त करवाने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इसी अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री पणजी पहुंचे थे।
पीएम ने कहा कि सदियों तक पुर्तगाली कब्जे के बाद भी गोवा के लोग भारतीयता नहीं भूले। उन्होंने यह भी कहा कि गोवा के लोगों ने मुक्ति व स्वराज के लिए आंदोलनों को थमने नहीं दिया।
उन्होंने भारत के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक आजादी की लौ को जलाकर रखा। ऐसा इसलिए क्योंकि, भारत सिर्फ एक राजनीतिक सत्ता भर नहीं है। भारत मानवता के हितों की रक्षा करने वाला एक विचार है, एक परिवार है। पीएम मोदी ने कहा- गोवा की धरती को, गोवा की हवा को, गोवा के समंदर को, प्रकृति का अद्भुत वरदान मिला हुआ है। आज सभी का, गोवा के लोगों का ये जोश, गोवा की हवाओं में मुक्ति के गौरव को और बढ़ा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि गोवा की प्राकृतिक सुंदरता, हमेशा से उसकी पहचान रही है, लेकिन अब यहां जो सरकार है, वह गोवा की एक और पहचान सशक्त कर रही है। ये नई पहचान है- हर काम में अव्वल रहने वाले, टॉप करने वाले राज्य की। मोदी ने कहा, बाकी जगह जब काम की शुरुआत होती है, या काम आगे बढ़ता है, गोवा उसे तब पूरा कर लेता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले वह इटली और वैटिकन सिटी गए थे। उन्होंने बताया, वहां उन्हें पोप फ्रांसिस जी से मुलाकात का अवसर भी मिला और भारत के प्रति उनका भाव भी वैसा ही अभिभूत करने वाला था जैसा मैंने उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया। पीएम ने कहा, मैं आपको जरूर बताना चाहता हूं जो उन्होंने मेरे निमंत्रण के बाद कहा था। पोप फ्रांसिस ने कहा था, दिस इज द ग्रेटेस्ट गिफ्ट यू हैव गिवन फॉर मी। पोप फ्रांसिस के ऐसे जवाब से साफ है कि भारत की विविधता, हमारी ब्राइब्रेंट डेमोक्रेसी के प्रति उनका स्नेह है।
पीएम मोदी ने कहा, गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन गया था जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी। उसके बाद कितने ही सियासी तूफान इस देश ने देखे, सत्ताओं की कितनी उठक पटक हुई, लेकिन समय और सत्ताओं की उठापटक के बीच सदियों की दूरियों के बाद भी न गोवा अपनी भारतीयता को भूला, न भारत अपने गोवा को भूला। ये एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ और सशक्त ही हुआ है। (PM Modi Goa Visit)
Read More : PM Modi New Slogan : PM मोदी बोले यूपी+योगी, बहुत है उपयोगी
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…