संबंधित खबरें
कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हैं उमर अब्दुल्ला? पिछले कुछ समय से मिल रहे संकेत, पूरा मामला जान अपना सिर नोंचने लगेंगे राहुल गांधी
खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
PM Modi Gujarat Visit Live Update चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के दूसरे ही दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे और उन्होंने यहां अहमदाबाद से गांधीनगर तक नौ किलोमीटर का भव्य रोड शो निकाला। पीएम इस दौरान भगवा रंग की कमल निशान वाली टोपी पहने थे। रोड शो के बाद बीजेपी के कार्यालय कमलम में पीएम ने बैठक की और फिर सरपंच सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन मेें करीब डेढ़ लाख लोग शामिल हुए। पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों को अवश्य पूरा करेंगे।
Addressing Gujarat Panchayat Mahasammelan in Ahmedabad. Watch. https://t.co/PzwWhk8Xr8
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2022
Also Read : Ukraine Crisis Operation Ganga Update : पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रही पाकिस्तान की आसमा
अहमदाबाद में पीएम मोदी ने जो टोपी पहनी थी उसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, यह टोपी भी बीजेपी की रणनीति का एक हिस्सा है। इसका कारण यहै कि बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं को भी यह टोपी बांटी गई है। इसके माध्यम से मोदी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांधने की शुरूआत की है। भाजपा ने यह घोषणा की है कि गुजरात के विधानसभा चुनाव तक नेता से लेकर भाजपा का हरेक कार्यकर्ता तक इसी टोपी में नजर आएगा।
Also Read : PM Modi Two Days Gujarat Visit : अहमदाबाद में रोड शो कर रहे मोदी, देखने उतरा जलसैलाब
पीएम मोदी ने सरपंच सम्मेलन को संबोधित करते हुए विशेष रूप से कोरोना में दिखाए जज्बे के लिए गांव के लोगों की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा, कोरोना महामारी में दुनिया थम गई, लेकिन गांव में हमारे भाई-बहन इस संकट में भी खेती-किसानी करने में डटे रहे। पीएम ने कहा, मैं माताओं व बहनों का भी विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने कोरना के संकट में अपने परिवार की देखरेख सहित पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर काम में उनकी मदद की। ग्रामीण मतदान में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। जब गांव में चुनाव होते हैं तो मतदान के लिए गांववाले अपनी बेटियों तक को ससुराल से बुला लेते हैं।
पीएम ने कहा, गांव वालों ने कोरोना से लड़ने के लिए खुद नए-नए नियम बनाए। उन्होंने, कोरोना काल में जो लोग गांव से बाहर थे, उन्हें गांव से बाहर रखा और जो गांवों के अंदर थे, उन्हें ग्रामीणों ने गांव के अंदर ही रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गांव वालों ने खुद ही यह एक अद्भूत व्यवस्था बनाई जो काबिलेतारीफ है। उन्होंने इस तरह करके महामारी को गांव में घुसने नहीं दिया। इसके लिए मैं सभी गांववालों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने देश का अन्न भंडार भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी
पीएम मोदी ने कहा, गुजरात बापू और सरदार वल्लभभाई पटेल की धरती है। ग्रामीण विकास बापू का सपना था। उन्होंने हमेशा आत्मनिर्भर गांव व ग्रामीण विकास की मजबूती और सक्षम गांव की बात की। इसका कारण यह क्योंकि, लोकतंत्र की शक्ति ग्राम व्यवस्था में भी देखने को मिलती है। पीएम ने कहा, इसलिए हम पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उनके कई कार्यक्रम हैं। गांधीनगर स्थित रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी का कल पहला दीक्षांत समारोह है और पीएम इसमें शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम को सरदार पटेल स्टेडियम में वह खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे। यह स्टेडियम अहमदाबाद के नवरंगपुरा में है। राज्य के 46 लाख युवक व युवतियों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है।
Also Read : Bangladesh PM On Ukraine Crisis : शेख हसीना ने अपने देश छात्रों को बचाने के लिए किया पीएम मोदी का धन्यवाद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.