PM Modi Gujarat Visit Update
इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
PM Modi Gujarat Visit Update प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) किसी भी खुशी के मौके पर अपनी मां से मिलना नहीं भूलते। दो दिसवीय गुजरात दौरे के दौरान कल उन्होंने गांधीनगर (Gandhinagar) में अपनी मां हीराबेन (Hiraben) के साथ उनके आवास पर मुलाकात की और पैर छूकर मां का अशीर्वाद लिया। मोदी ने हीराबेन के साथ बैठकर खाना भी किया।
आज भी प्रधानमंत्री के गुजरात में कई कार्यक्रम
गौरतलब है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों में चार पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है और चुनावी नतीजों के दूसरे दिन ही मोदी कल गुजरात पहुंच गए और और इस दौरान रोड शो निकालने के अलावा उन्होंने और भी कई काय्रक्रमों में हिस्सा लिया। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार का आगाज भी किया। पीएम मोदी (PM Modi) के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी (PM Modi) के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है और आज भी उनके राज्य में कई कार्यक्रम हैं। उसके बाद वह दिल्ली लौट आएंगे।
जानिए पीएम कब-कब मां से मिले
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में पीएम मोदी ने गांधीनगर में वोट डालने से पहले मां हीराबेन से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। कुछ देर बैठकर पीएम ने मां से बात की और उन्हें मिठाई खिलाई। हीराबेन (Hiraben) ने उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद घर से निकलते समय से हीराबेन ने पीएम मोदी को एक मिश्री, एक नारियल और 500 रुपए अशीर्वाद के रूप में दिए। महाशिवरात्रि के मौके पर पांच मार्च 2019 को प्रधानमंत्री मां हीराबेन से मिलने रायसन गांव गए। परिवार के साथ उस समय वह करीब आधा घंटे रहे।
Also Read : Bangladesh PM On Ukraine Crisis : शेख हसीना ने अपने देश छात्रों को बचाने के लिए किया पीएम मोदी का धन्यवाद
2107 और 2018 में भी मिलने पहुंचे थे
वर्ष 2018 में 24 अगस्त को एक दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने तय कार्यक्रम में चेंज करके अपनी मां से मुलाकात की। उन्होंने 15 मिनट मां व परिवार के साथ बिताए। साल 2017 में 26 दिसंबर को गुजरात में छठी बार बीजेपी की सरकार बनी। इस दौरान भी पीएम ने विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अपनी मां हीराबेन के साथ मिलकर उनके साथ लगभग 20 मिनट बातचीत की।
2016 में हीराबेन दिल्ली मेें पीएम से मिली थीं। जन्मदिन पर अक्सर मोदी मां से मिलते हैं
2016 में 16 मई को हीराबेन (Hiraben) पीएम से मिलने पहली बार दिल्ली स्थित सात-रेस कोर्स पहुंची। तब पीएम ने मां के साथ गुजारे क्षण ट्विटर पर साझा किए थे। उन्होंने मां के साथ कुछ फोटो भी ली थी जिसमें वह हीराबेन को व्हीलचेयर पर घुमाते नजर आए। इसके अलाव अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री अक्सर मां से मिलने गुजरात जाते हैं। 2014 लोकसभा चुनाव जीतकर दिल्ली आने से पहले मोदी ने अपनी मां से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया था। होरीबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube