इंडिया न्यूज लखनऊ:
PM Modi In Mahoba Today प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुंदेलखंड को अरबों की सौगात देंगे। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम के प्रदेश के दौरों से साफ है कि बीजेपी ने चुनावों की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। मोदी यूपी की वीर भूमि महोबा पहुंचेंगे और वह यहां एक कार्यक्रम के दौरा 32 अरब 64 करोड़ से ज्याद के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करने के साथ ही बुंदेलखंड को कई सौगात देंगे।
पीएम मध्य प्रदेश के खजुराहो से हेलीकाप्टर से दोपहर 2:35 बजे महोबा पहुंचेंगे। यहां पर उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इससे पहले महोबा में पीएम ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पूर्व 24 अक्टूबर, 2016 को परिवर्तन रैली कर चुनाव का बिगुल फूंका था। इसी का नतीजा था कि पूरे बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों पर कमल खिला था।
पीएम राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शामिल होने के लिए झांसी भी जाएंगे। महोबा से शाम चार बजे उनका हेलीकाप्टर उड़ान भरेगा, जो 4:50 बजे झांसी पहुंच जाएगा। वहां वह दुर्ग की तलहटी से देश को राष्ट्र रक्षा का संदेश देंगे।
इस अवसर पर वह भारत डायनामिक्स लिमिटेड के उपक्रम सहित प्रदेश के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का नींव पत्थर भी रखेंगे। यहां के कार्यक्रम को चुनिंदा मेहमानों तक ही सीमित रखा गया है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महानगर के 40 स्थानों पर लगी एलईडी पर किया जाएगा। शाम 7:10 बजे पीएम यहां से वापस हो जाएंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।
झांसी में दुर्ग की तलहटी से पीएम सेनाओं को आठ योजनाएं समर्पित करेंगे। वह सेना को ड्रोन, नौसोना को एडवांस इलेक्ट्रानिक वारफेयर सूट और वायुसेना को लाइट काम्बेट हेलिकाप्टर (एलसीएच) की सौगात देंगे।
एयरफोर्स को 40 लाइट काम्बेट हेलिकाप्टर दिए जाने हैं, जिसका माडल वायु सेना प्रमुख को सौंपा जाएगा। यह हेलिकाप्टर दो इंजन वाला है और 16,400 फीट की ऊंचाई से भी पेलोड के साथ टेकआफ कर सकता है। कार्यक्रम मेें रक्षामंत्री, तीनों सेना प्रमुख व रक्षा सचिव भी मौजूद रहेंगे।
Read More : PM Modi On Purvanchal Expressway एक्सप्रेस-वे यूपी की शान : मोदी
Read More : PM Modi 6 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की करेंगे मेजबानी
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…