India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Parliament Canteen: पीएम ने आज साथी सांसदों के साथ संसद कैंटीन में लंच किया। जिसमें  पार्टी लाइन से हटकर और देश के विभिन्न हिस्सों से सांसद शामिल हुए। मिल रही जानकारी के मुताबिक 8 सांसदों को फोन गया था। जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री आपसे मिलना चाहते हैं।

ये नेता रहें मौजूद

पीएमओ से कॉल के बाद आठों सांसद पीएम ऑफिस पहुंचे। हालांकि किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि क्यों बुलाया गया है? सांसदों के पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहाकि आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं। जिसके बाद पीएम सभी सांसदों के साथ संसद कैंटीन पहुंच गए। आठ सांसदों में एन प्रेमचंद्रन, समित पात्रा, राम मोहन नायडू, जामयांग सेरिंग नामग्याल, एल मुरूगन, रितेश पांडे, हीना गावित, कोनियाक का नाम शामिल था।

राजनीतिक चर्चा नहीं

पीएम मोदी ने सभी सांसदों के साथ लगभग एक घंटा का समय बिताया। जहां कई विषयों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी से सांसदों ने उनके अनुभवों के बारे में भी पूछा। पीएम मोदी ने भी सांसदों को कई सुझाव दिए। हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारीके मुताबिक यह कोई राजनीतिक चर्चा नहीं था।

Also Read: