होम / PM Modi in Tamil Nadu: जब लड़खड़ाए तमिलनाडु सीएम स्टालिन, पीएम मोदी ने की मदद, वीडियो वायरल

PM Modi in Tamil Nadu: जब लड़खड़ाए तमिलनाडु सीएम स्टालिन, पीएम मोदी ने की मदद, वीडियो वायरल

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : January 21, 2024, 2:28 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Tamil Nadu: सोशल मीडियो पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं। इन दोनों के बीच भले ही राजनीतिक तल्खियां दिखती हों, लेकिन शुक्रवार बीते को दोनों के तालमेल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें साफ तरह से देखा जा सकता है कि सीढ़ियां चढ़ते हुए जब एमके स्टालिन एक स्टेप चूक जाते हैं तो पीएम मोदी उन्हें अपने हाथो से संभाल लेते हैं।

बता दें कि, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन स्थल की तरफ जाते समय दोनों सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे। तभी एमके स्टालिन एक स्टेप ऊपर पैर रख देते हैं और लड़खड़ा जाते हैं, लेकिन पीएम मोदी उन्हें बाएं हाथ से उन्हें पड़कर थाम लेते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खेलो इंडिया आयोजन में शामिल हुए दोनो नेता

वीडियो में मुख्यमंत्री स्टालिन और पीएम मोदी को एक साथ चलते हुए देख जा सकता है. मुख्यमंत्री के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि भी उनके साथ कार्यक्रम स्थल तक जाते हैं. अचानक, स्टालिन थोड़ा संतुलन खो बैठे, और पीएम मोदी ने तेजी से अपना हाथ बढ़ाकर उन्हें संभालने की कोशिश की है. इसके बाद दोनों मंच पर पहुंचे और दर्शकों का अभिवादन किया।

तमिलनाडु को देश की खेल राजधानी का उद्देश्य

खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि, केंद्र सरकार 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने, खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन प्रदान करने और उसके साथ ही भारत को वैश्विक स्तर पर खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने यूपीए शासन के दौरान खेल से संबंधित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों का हवाला देते हुए यह दावा किया है कि पिछले 10 वर्षों में, बीजेपी सरकार ने ‘खेलों में खेल’ को खत्म कर दिया है। इस बीच, एमके स्टालिन ने कहा है कि, तमिलनाडु को देश की खेल राजधानी बनाना डीएमके सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।

4 किलोमीटर लंबा चला पीएम का रोड शो

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स साल 2024 का उद्घाटन किया है। इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के अलावा भी केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का उद्घाटन करने से पहले एक भव्य रोड शो भी किया है। इस दौरान बीजेपी समर्थकों के द्वरा पीएम मोदी पर फूल बरसाए गये।  इस दौरान अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर की तस्वीर वाले बैनर प्रदर्शित किए। पीएम मोदी का रोड शो 4 किलोमीटर लंबा चला।

ये भी पढ़े-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Bengal Teachers Lose Jobs: 26 हजार शिक्षकों की नौकरी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का एक्शन-Indianews
Siddhant Chaturvedi ने अपने बर्थडे पर गिटार बजाने के साथ किया जमकर डांस, रूमर्ड गर्लफ्रेंड Navya Naveli Nanda ने किया रिएक्ट -Indianews
KKR vs DC Live Streaming: कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी दिल्ली, जानें कब और कहां देखें मुकाबला-Indianews
Viral Video: एक दूल्हा और चार दुल्हन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-Indianews
T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने विश्व कप के लिए किया टीम का एलान, ये स्टार खिवाड़ी संभालेगा टीम की कमान
T20 World Cup 2024: 1990 के दशक की किट की याद दिलाती है न्यूजीलैंड की नई जर्सी, दक्षिण अफ्रीका ने भी विश्व कप के लिए जर्सी को किया लांच
Bomb Threat Emails: गोवा समेत इन हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा-Indianews
ADVERTISEMENT