होम / PM Modi in Varanasi: वाराणसी में पीएम मोदी ने किया संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण

PM Modi in Varanasi: वाराणसी में पीएम मोदी ने किया संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण

Mudit Goswami • LAST UPDATED : February 23, 2024, 12:23 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”जिस काशी को काल से भी प्राचीन कहा जाता है, उसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है. ये दृश्य मेरे मन को प्रसन्न और  गौरवान्वित करता है और युवाओं को ये विश्वास भी देता है।” उन्होंने कहा कि ये अमृत काल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

काशी को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा, “पिछले 10 साल में काशी में जो विकास कार्य हुए हैं…पिछले 10 साल में जो विकास यात्रा चली है, उसका जिक्र कॉफी टेबल बुक में है। काशी में करने वाले महादेव और उनके गण हैं. जहां महादेव का कृपा हो जाला, महादेव के आशीष के साथ, 10 वर्षों में चारों और विकास का डमरु बजा है. आज एकबार फिर काशी के लोगों के लिए करोड़ों रुपये का लोकार्पण होना है. 10 वर्षों में विकास की गंगा ने विकास को सींचा है. काशी कितनी बदली है वो आप सभी ने देखा है. यही महादेव की कृपा की ताकत है. यही काशी का सम्मान है.

Also Read: स्मार्चवॉच लेने का है प्लान, इस तारीख का रखें ध्यान; बड़ी बैटरी के साथ वाच2 होगी लांच

Also Read: अब कांग्रेस ममता बनर्जी के साथ बनाएंगी सीट शेयरिंग में सहमती? बातचीत शुरु

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT