संबंधित खबरें
MahaKumbh:महाकुंभ में जाना हुआ महंगा, अचानक सात गुना बढ़ गए टिकटों के दाम, कीमत सुन उड़ जाएगी होश
Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में चाय वाले ने किया ऐसा काम, देख लोगो ने कहा-चाय पीना छोड़ दूंगा
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
मुगलकाल का सबसे अय्याश बादशाह, जो अपने हरम में रखता था किन्नर, मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली बूटियां खाकर करता था ऐसा काम…
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Modi K Mann Ki Baat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देश के लोगों से रूबरू हुए। इस अवसर पर उन्होंने देश में ज्यादातर उन लोगों का जिक्र किया जो अनोखा काम कर मिसाल पेश कर रहे हैं।
उन्होंने हाल ही में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए खुद बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 सैन्य अधिकारियों को भी याद किया। इसी के साथ देश को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान दे रहे संगठनों व कर्मियों का भी पीएम ने जिक्र किया। पीएम ने गोवा के सागरमूले का जिक्र करते हुए कहा कि एक छोटी सी कोशिश भी काफी अहम होती है।
गौरतलब है कि सागरमूले ने गोवा की प्राचीन कला को संजोने का काम किया है। इस कला को लाल मिट्टी से बनाया जाता था। अरुणाचल में चलाए जा रहे एयरगन सरेंडर अभियान पर पीएम ने कहा कि यह अभियान एक साल से चलाया जा रहा है और ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यहां पर पक्षियों का शिकार बंद किया जा सके।
बता दें कि अरुणाचल में 500 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां रहती हैं जिनमें कुछ दुर्लभ भी हैं। राज्य में एयरगन सरेंडर अभियान के जरिए अब तक 1600 से अधिक एयरगन सरेंडर की जा चुकी हैं। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उनका निधन इसी माह कन्नूर में हुए सीडीएस हेलीकाप्टर हादसे के बाद अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच चली जंग के बाद हो गया था। अपने संबोधन में मोदी ने कहा, इसी हादसे में देश ने पहले सीडीसी जनरल बिपिन रावत को खोया था।
पीएम ने मंगोलियन स्कोलर डाक्टर गेंदेधरम का भी जिक्र किया, जिन्होंने कई महाकाव्यों का अनुवाद मंगोलियन लैग्वेज में किया है। एनसीसी कैडेट का सफाई अभियान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इसमें सैकड़ों कैडेट लगे हैं जो कचरे का न सिर्फ हटाते हैं बल्कि उसका रीसाइकिल करते हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ युवाओं द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप प्रोग्राम साफवाटर का भी जिक्र किया गया।
उन्होंने कहा कि जबसे देश में डिजिटाइजेशन हुआ है तब से जंकयार्ड खत्म होते जा रहे हैं। इनका उपयोग दूसरी सुविधाओं के लिए किया जा रहा है। तीन अक्टूबर 2014 में पहली बार मन की बात कार्यक्रम शुरू किया गया था। तब से लेकर आज तक हर माह प्रधानमंत्री इस संबोधन के जरिए देशवासियों से उनके विचार जानते हैं और अपनी बात सभी के सामने रखते आए हैं। मन की बात के जरिए पीएम मोदी उन लोगों को देशवासियों के सामने लाते रहे हैं जो अब तक पर्दे के पीछे अंजान बने रहे हैं।
पीएम ने तेलंगाना के डॉक्टर विठलाचारी का भी जिक्र करते हुए कहा कि विठलाचारी का लाइब्रेरी खोलने का बचपन का सपना था और उन्होंने यह करके दिखाया। पीएम ने बताया कि विठलाचारी ने बड़ी लाइब्रेरी खोली है और आज इस लाइब्रेरी में दो लाख पुस्तक मौजूद हैं।
उन्होंने अपनी सारी जमापूंजी इस लाइब्रेरी में लगा दी है। प्रधानमंत्री ने अपने इस संबोधन में बुक रीडिंग पर दिया। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे अपनी पांच किताबों के बारे में उन्हें बताएं। पीएम ने इस अवसर पर पुणे के भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्ट्टियूट का भी जिक्र किया जिसने लोगों को महाभारत से रूबरू कराने के लिए एक आॅनलाइन कोर्स शुरू किया है जिसे अच्छा रेस्पांस मिल रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.