Live
Search
Home > देश > भक्तों के आंसू बेकार नहीं जाएंगे! मंदिर में चोरी करने वालों को PM मोदी ने क्या दी चेतावनी?

भक्तों के आंसू बेकार नहीं जाएंगे! मंदिर में चोरी करने वालों को PM मोदी ने क्या दी चेतावनी?

मंदिर का सोना चोरी करने वालों की अब खैर नहीं! केरल में पीएम मोदी ने कर दिया ऐसा एलान जिसने मचा दी खलबली. जानिए क्या है मोदी का मास्टर प्लान?

Written By: Shivani Singh
Last Updated: January 23, 2026 15:49:16 IST

Mobile Ads 1x1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पल उनके लिए बेहद भावुक है और लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत अब रंग ला रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभा में दिख रही ऊर्जा और उत्साह से एक नई उम्मीद महसूस हो रही है. यह संकेत है कि केरल में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है.

मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को मिलेगी सजा 

यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को लेकर भी कहा, उन्होंने कहा “पीएम मोदी ने मंदिर से सोने की चोरी की खबरों का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा सरकार बनने पर इन आरोपों की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल में विकास को सबसे ज्यादा नुकसान भ्रष्टाचार ने पहुंचाया है. उन्होंने सहकारी बैंक घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग की मेहनत की कमाई लूटी गई है. पीएम मोदी ने वादा किया कि भाजपा को मौका देने पर लूटे गए हर रुपये को वापस लाया जाएगा.

मछुआरों के लिए चलाई जा रही योजना

मछुआरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत केरल को 1,400 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहली बार मत्स्य पालन के लिए अलग मंत्रालय बनाया, ताकि इस क्षेत्र की जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जा सके.

पीएम मोदी ने बताया कि अब मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जा रही है और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नौकाओं के आधुनिकीकरण में मदद की जा रही है। बुनियादी ढांचे के विकास पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और एलडीएफ ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया और उनले कार्यकाल भणत्तार से भरे रहे.

उन्होंने दावा किया कि भाजपा रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए बड़े पैमाने पर ढांचा निर्माण कर रही है. केरल का पूरा रेल नेटवर्क अब विद्युतीकृत हो चुका है. राज्य में तीन वंदे भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं और कुछ घंटे पहले ही अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू की गई है. धार्मिक आस्था के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने भगवान अयप्पा और सबरीमाला मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों की भगवान अयप्पा में गहरी आस्था है, लेकिन एलडीएफ सरकार ने सबरीमाला की परंपराओं को नुकसान पहुंचाया है..

MORE NEWS

More News