इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Modi Meerut Programme प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि खेलो इंडिया के तहत केंद्र सरकार का देश के हर हिस्से में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना स्थापित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, सरकार का खेलों के विकास पर ज्यादा फोकस है। खेल संस्कृति को बढ़ावा देना भी इसमें शामिल हैं। पीएम ने रविवार को यूपी के मेरठ में मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का नींव पत्थर रखने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उत्तर प्रदेश में बनने वाले इस पहले खेल विवि में विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल होगा।
पीएम ने कार्यक्रम में कहा कि मेरठ में मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना देशभर में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना की परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम होगा। यह विवि भारत की प्राचीन नागर शैली में तैयार होगा। ओलंपिक खेलों की सभी प्रतियोगिताओं से जुड़े खिलाड़िय़ों को इसमें प्रवेश मिलेगा। विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर विभिन्न खेलों के ट्रैक व स्टेडियम तैयार होंगे।
यहां फुटबाल और एथलेटिक्स के साथ जैवलिन थ्रो व डिस्कस आदि खेल प्रतियोगिताएं भी हो सकेंगी। इसमें दो प्रकार से दर्शक दीर्घा क्षमता के साथ स्टेडियम बनाए जाएंगे। आउटडोर गेम्स जैसे एथलेटिक्स आदि के लिए लगभग 25 से 30 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। विश्वविद्यालय में कबड्डी व कुश्ती के अलावा खो-खो आदि इंडोर गेम्स के लिए करीब 5000 दर्शकों की क्षमता के हाल तैयार होंगे। यहां तीरंदाजी के साथ शूटिंग रेंज भी होगी। विवि के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के हर जिले से 75 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था।
मेरठ खेल विश्वविद्यालय में फुटबाल मैदान व सिंथेटिक हॉकी मैदान के अलावा हैंडबाल, बास्केटबाल, वालीबाल और कबड्डी ग्राउंड भी बनाया जाएगा। इनके साथ जिम्नेजियम हॉल, लान टेनिस कोर्ट, तरणताल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम व बहुउद्देश्यीय हॉल और साइकिल वेलोड्रोम का भी निर्माण होगा। विश्वविद्यालय में निशानेबाजी, स्क्वॉश, जिमनास्टिक, भारोत्तलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग जैसी अन्य खेलों की सुविधायें भी रहेंगी।
विश्वविद्यालय में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़िय़ों को मिलाकर कुल 1080 खिलाडिय़ों को प्रवेश देकर उनको उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण देने की क्षमता होगी। गंगनहर के किनारे बनने वाले खेल विवि में नौकायन के अलावा राफ्टिंग और रोइंग जैसे जलीय खेलों का प्रशिक्षण भी होगा। (PM Modi Meerut Programme)
Also Read :PM Modi in Uttarakhand उत्तराखंड को दी प्रधानमंत्री ने 17547 करोड़ की योजनओं की सौगात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.