इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
PM Modi Meets BAPS Sadhus : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस), ईश्वरचरण स्वामी और ब्रह्मविहारी स्वामी के वरिष्ठ संतों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के समय और यूक्रेन संकट के दौरान बीएपीएस (BAPS) द्वारा किए गए राहत कार्यों की सराहना की। पीएम मोदी ने एचएच (HH) प्रमुख स्वामी महाराज जी के आगामी जन्म शताब्दी समारोह पर भी चर्चा की है।

वरिष्ठ बीएपीएस साधुओं, ईश्वरचरण स्वामी और ब्रह्मविहारी स्वामी से मिले। कोविड-19 के समय और यूक्रेन संकट के दौरान बीएपीएस राहत कार्य की सराहना की। एचएच (HH) प्रमुख स्वामी महाराज जी के आगामी जन्म शताब्दी समारोह पर चर्चा की और समाज में उनके समृद्ध योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया।

PM Modi Meets BAPS Sadhus

Also Read : बुराई पर अच्छाई को स्थापित करते समय स्वयं सक्षम होकर भी भगवान राम ने लिया था सबका साथ PM Modi Address on Unveiling The Statue Of God Hanuman

Connect With Us: Twitter Facebook