इंडिया न्यूज, गांधीनगर, PM Modi Mother turns 100: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन है और पीएम ने मां के पास आज सुबह पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गुजरात के गांधीनगर में रहती हैं। मोदी मां से मिलने गांधीनगर पहुंचे और मां के जन्मदिन पर सबसे पहले हीराबेन के पैर धोए, फिर पैरों के पानी को अपनी आंखों से लगाया। उसके बाद मां के साथ बैठकर पूजा-अर्चना की, उन्हें शॉल ओढ़ाई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हीराबेन ने भी हमेशा की तरह अपने बेटे पीएम मोदी का मुंह मीठा करवाया। बता दें कि पीएम हर वर्ष मां के जन्मदिन पर उनसे मिलते हैं।
प्रधानमंत्री की मां 100 साल की होने के बाद भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह अपने घर में आज भी बिना किसी सहारे के चलती हैं और घर का सारा काम खुद ही करती हैं। पंकज मोदी के अनुसार हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था। मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं और वह मां के जन्मदिन पर आज पावागढ़ मंदिर भी जाएंगे। बाद में वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे। हीराबेन के नाम से गांधीनगर में एक सड़क होगी। इसका फैसला गांधीनगर नगर निगम ने किया। 18 जून से रायसण को जोड़ती सड़क हीराबेन के नाम से जानी जाएगी।
हीराबेन ज्यादातर घर का खाना ही खाती हैं। वे खिचड़ी, दाल, चावल जैसी चीजें ज्यादा खाना पसंद करतीं हैं। पीएम जब भी हीराबेन के साथ खाना खाते हैं तो सादा भोजन ही रहता है। जैसे रोटी, सब्जी, दाल,चावल और सलाद। जन्मदिन पर जब भी पीएम मोदी हीराबेन का आशीर्वाद लेने आते हैं तो उनका मुंह भी मिश्री और लपसी से मीठा कराया जाता है। इस बार भी इसी तरह हीराबेन ने उनका मुंह मीठा करवाया।
गांधीनगर के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में खुद हीराबेन स्कूल तक वोट डालने के लिए गई थीं। कोरोना काल के समय आम जनमानस के मन में वैक्सीन को लेकर असमंजस था। तब हीराबेन ने खुद वैक्सीन लेकर समाज के सामने एक उदाहरण पेश किया था। अहमदाबाद के एक डायटिशियन का कहना है कि 100 साल की उम्र में भी हीराबेन की बीमारी को लेकर ज्यादा कोई खबर नहीं आती है। उनका स्वास्थ्य आम लोगों के स्वास्थ्य से काफी बेहतर है। सादा खाना ही एक स्वस्थ जीवन की निशानी है और वे हमेशा सादा खाना ही पसंद करती है, उसमें भी घर का बना खाना।
ये भी पढ़े : जल्द ही 2 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, परीक्षण में कोवैक्सीन पास
Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों में 17…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…