होम / देश / PM Modi MP Road Show Cancel: बारिश की वजह से भोपाल में रोड शो नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी, अब सिर्फ होंगे ये दो कार्यक्रम

PM Modi MP Road Show Cancel: बारिश की वजह से भोपाल में रोड शो नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी, अब सिर्फ होंगे ये दो कार्यक्रम

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : June 26, 2023, 1:27 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

PM Modi MP Road Show Cancel: बारिश की वजह से भोपाल में रोड शो नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी, अब सिर्फ होंगे ये दो कार्यक्रम

PM Modi MP Road Show Cancel

PM Modi MP Visit Cancel: 27 जून मंगलवार को भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी के होने वाले रोड़ शो को रद्द कर दिया गया है इसका कारण समय की तंगी और बारिश की आशंका बताया जा रहा है। भोपाल में अब प्रधानमंत्री के दो ही कार्यक्रम होंगे। पहला दो वन्दे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं दूसरा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। इसके बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे जहां एक सभा का आयोजन है। इसके अलावा, पगड़िया गांव में जाकर पीएम मेल मुलाक़ात करेंगे।

पहले भी हो चुका है रोड़ शो रद्द

बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल आए थे। उस समय भी रोड शो की तैयारी की गई थी। इंदौर में बाउड़ी के ऊपर की छत गिरने से हुए हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी। इस वजह से मोदी का रोड शो रद्द कर दिया गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को भोपाल आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा ने रोड शो का प्लान किया, लेकिन पीएमओ से अनुमति नहीं मिली। जब अनुमति मिली तो भोपाल में सबसे छोटा रोड शो प्लान किया गया। राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक सिर्फ 350 मीटर में रोड शो करने की योजना बनी। अब इस रोड शो को भोपाल में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मौसम को देखते हुए रोड शो को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

भोपाल में पीएम मोदी का शेड्यूल

  • सुबह 8:35 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
  • सुबह 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • सुबह 10:15 बजे भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए हेलीकॉप्टर में उड़ान भरेंगे।
  • सुबह 10:30 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे।
  • सुबह 11:00 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
  • सुबह 11:05 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे।
  • सुबह 11:15 से 12:15 बजे तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
  • दोपहर 12:30 बजे भोपाल के लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 12:55 बजे भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें – Manipur Violence: मणीपूर में सुरक्षाबलों का उपद्रवियों पर लगाम, 12 बंकरों को किया गया नष्ट ..135 लोग गिरफ्तार

Tags:

MP newsPM Modi in Madhya Pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT