Punjab Assembly Elections
इंडिया न्यूज, पठानकोट :
Punjab Assembly Elections : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की पठानकोट (Pathankot) में आज दूसरी रैली है। जनता को संबोधित करते हुए पीएम रैली ने दौरान बोले की कोई औद्योगिक प्रगति नहीं है। केवल अवैध रेत खनन में लगतार लूट का धंधा चल रहा है। मोदी ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनी तो माफिया पंजाब छोड़ेगा।
वहीं प्रधानमंत्री ने निशाना साधते हुए ‘आप’ और कांग्रेस को पार्टनर इन क्राइम बताया और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनता है तो यह दोनों पार्टियां विरोध करती हैं। वहीं जब भारत के जाबाज अपना शौर्य दिखाते हैं तो यह दोनों पाकिस्तान की बोली बोलते हैं। इन्होंने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला। एक ने पंजाब को लूटा और दूसरा दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रहा है। वहीं पीएम ने यह भी कहा कि पहली बार जब दिल्ली में आप को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो कांग्रेस ने उन्हें समर्थन किया था। आप कांग्रेस की ही कार्बन कॉपी है। (PM On Punjab Assembly Elections)
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संत रविदास जी ने कहा था – ऐसा चाहूं राज मैं, मिले को सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। इसी आधार पर मोदी सरकार वही कर रही, जो संत रविदास जी कहकर गए थे। संत जी ने कहा था कि मैं एक ऐसा राजा चाहता हूं, जिससे राज्य में सभी को अन्न मिले। हर कोई एक समान समर्थ होकर रहे। इसी तरह भाजपा का आदर्श भी सबका साथ-सबका विकास संत रविदास की प्रेरणा से लिया है।
Punjab Assembly Elections
Also Read : Impact of Free Fire Ban on Company फ्री फायर के भारत में बैन से कंपनी को लगा इतने हज़ार करोड़ रुपए का झटका
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…