India News ( इंडिया न्यूज), PM Modi: बुधवार को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहिद हो गए। इस दौरान बीजेपी ने अपनी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों की बैठक बुलाई। जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता के बाद बीजेपी नेताओं के साथ पीएम मोदी (PM Modi) की ये पहली बैठक थी। इस बैठक में बीजेपी के नेताओंं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लास के साथ फूल देते हुए स्वागत किया। अब पीएम मोदी के स्वागत और अंनतनाग में शहीद जवानों की शहादत को लेकर विपक्षी दल पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं।
संजय राउत ने क्या कहा?
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने इस मामले पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस समय PM के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए। आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं? क्या आपको यह सब देखकर दुख नहीं होता? आपकी तरफ से कोई बयान तक नहीं आया है।
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने भी इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मणिपुर में आग लगी है, श्रीनगर में सेना के अफसर वीर गति को प्राप्त हुए और भाजपा कार्यलाय में उत्सव मनाया जा रहा है। सरकार इस तरह से चलती है? देश के प्रधानमंत्री, मुखिया की कोई जिम्मेदारी नहीं कि देश के कौने में आग लगी है। उनको कोई चिंता नहीं कि सेना के लोग मारे जा रहे हैं। फूल बरसाओ और भगवान का दर्ज़ा दो।
वहीं RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि “कल हमारे जवानों की शाहदत हुई प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी जश्न मना रही थी। उनको जश्न मनाने का अधिकार है लेकिन वे थोड़ा इंतजार कर सकते थे। वे इसको 1-2 दिन टाल सकते थे।”
ये भी पढ़े-
- सनातन धर्म को नष्ट करना चहाता है गठबंधन: PM Modi ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
- Bihar Boat Accident: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबी स्कूली बच्चों से भरी नाव
- Yogi Adityanath: आज ही पीठाधीश्वर बने थे योगी आदित्यनाथ