India News(इंडिया न्यूज), PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी चंपारण के बेतिया में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई।
जंगलराज और पलायन को लेकर कही यह बात
बिहार के बेतिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि “आजादी के बाद के दशकों में यहां से युवाओं का पलायन बिहार में बहुत बड़ी चुनौती रही है। जब यहां जंगलराज आया तब यह पलायन और बढ़ गया। जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा, किस तरह नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया। ”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। यह NDA सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है।”
मोदी की गारंटी को लेकर कही यह बात
पीएम मोदी ने कहा कि जब विदेशी नेता जब मुझे मिलते हैं तो पूछते हैं कि मोदी जी आपने यह सब इतनी जल्दी कैसे किया तब मैं उन्हें कहता हूं कि मोदी ने नहीं यह भारत के नौजवानों ने किया है मोदी ने तो भारत के हर युवा को उनके हर कदम पर साथ देने की गारंटी दी है हर विकसित बिहार के लिए आज यही गारंटी मै बिहार के युवा को भी दे रहा हूं रउवा जानते बनी मोदी के गारंटी।
भारत के लिए बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार वह धरती है जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया है, जिसने एक से बढ़कर एक प्रतीभावान व्यक्तित्व दिए हैं। जब-जब बिहार समृद्ध रहा है तब भारत समृद्ध रहा है इसलिए विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है।”
ये भी पढ़ें- West Bengal: शेख शाहजहां के आदमी फैला रहे दहशत, पीएम मोदी से मिल संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने सुनाई…
INDI गठबंधन को लेकर कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक तरफ नया भारत बन रहा है, दूसरी तरफ RJD, कांग्रेस और इनका INDI गठबंधन अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। NDA सरकार कह रही है कि हम घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं। लेकिन INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे है। जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ।”
मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी अगर होते तो उनसे भी यही सवाल पूछते हैं जो मोदी से पूछ रहे हैं परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थन है आज जेपी लोहिया बाबा साहब अंबेडकर को भी कटघरे में खड़ा करते इन्होंने भी तो अपने परिवार को बढ़ावा नहीं दिया बल्कि देश के हर परिवार के लिए जीवन खपा दिया।
मेरा कौन सा घर है जहां में लौट जाऊं मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है हर भारतवासी मेरा परिवार इसलिए आज हर भारतीय कह रहा है हर गरीब हर नौजवान कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार, हम बानी मोदी के परिवार।
indi गठबंधन के निशाने पर खुद भगवान राम भी आ गए हैं-पीएम
पीएम ने कहा indi गठबंधन के निशाने पर खुद भगवान राम भी आ गए हैं यहां बेतिया में मां सीता की अनुभूति है लव कुश की अनुभूति है हिंदी गठबंधन के लोग जिस तरह प्रभु श्री राम और राम मंदिर के विरुद्ध बातें बोल रहे हैं यह पूरे बिहार के लोग देख रहे हैं और बिहार के लोग यह भी देख रहे हैं कि भगवान श्री राम का अपमान करने वालों का साथ कौन दे रहा है यही परिवारवादी है जिन्होंने दशकों का रामलला को टेंट में रखा यही परिवारवादी है जिन्होंने राम मंदिर ना बने इसके लिए जी भर कोशिश की।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: उद्धव के गढ़ में ओवैसी की होगी एंट्री? इन 10 बड़ी सीटों पर चुनाव लड़ने का कर रहे प्लान