India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने इंदौर नगर निगम द्वारा खरगोन जिले के ग्राम समराज और आशुखेड़ी में स्थापित किये जा रहे 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया।
इस दौरान पीएम ने इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लगभग 224 करोड़ रुपये के चेक आधिकारिक परिसमापक और हुकुमचंद मिल के श्रमिक संघ के प्रमुखों को सौंपे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज का कार्यक्रम हमारे कार्यकर्ताओं के सपनों और संकल्प का परिणाम है।”
सुशासन दिवस की दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा- “मैं ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए आप सभी को बधाई देता हूं। आज लगभग 224 करोड़ रुपये के चेक सौंपे गए हैं। आने वाले दिनों में यह पैसा हमारे कार्यकर्ताओं तक पहुंच जाएगा।
उन्होंने जानता को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे पता है कि आपने सामना किया है” कई कठिनाइयाँ। लेकिन अब, आपका भविष्य उज्ज्वल है। इंदौर के लोग 25 दिसंबर को उस दिन के रूप में याद रखेंगे जब श्रमिकों को न्याय मिला था।”
इंदौर को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के लिए कहा, “इंदौर समेत एमपी के कई शहर पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन का बेहतरीन उदाहरण बनकर सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा गोबर-धन (बायो-सीएनजी) प्लांट इंदौर में संचालित हो रहा है।”
ये भी पढ़ें-
- Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर
- सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में दिया संदेश, ऐसे बनाया ‘दुनिया का सबसे बड़ा’ सांता क्लॉज़
- Human Trafficking: मानव तस्करी के आरोप में फ्रांस में रुका विमान आज आएगा भारत, जानें क्या था मामल