होम / देश / गोधरा कांड के वक्त कैसे थे PM Modi के हालात? VIP नहीं कॉमन मैन बनकर किया काम, खुद सुनाया उस दिन का किस्सा

गोधरा कांड के वक्त कैसे थे PM Modi के हालात? VIP नहीं कॉमन मैन बनकर किया काम, खुद सुनाया उस दिन का किस्सा

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 10, 2025, 4:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

गोधरा कांड के वक्त कैसे थे PM Modi के हालात? VIP नहीं कॉमन मैन बनकर किया काम, खुद सुनाया उस दिन का किस्सा

Narendra Modi In Podcast

India News (इंडिया न्यूज), Narendra Modi In Podcast : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी पॉडकास्ट में नजर आए हैं। Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर बात की है। पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट का वीडियो कुछ देर पहले जारी कर दिया गया है। 2 घण्टे 6 मिनट के इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी की एक अलग ही तस्वीर नजर आई है। इससे पहले निखिल कामथ ने पॉडकास्ट का दो मिनट का एक ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर में निखिल पीएम मोदी से अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।

‘मैं कॉमन मैन हूं मैं जाऊंगा’

निखिल कामथ के सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने गुजरात में हुए गोधरा कांड के बारे में भी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि जिस वक्त गोधरा कांड हुआ था , उस वक्त वो असेंबली में थे। बाहर आते ही उन्होंने गोधरा जाने के लिए कहा। आगे पीएम मोदी को बताया गया कि गोधरा जाने के लिए उनके पास हेलिकॉप्टर नहीं है। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उस वक्त ONGC का सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर था। दिक्कत ये थी कि सिंगल इंजन होने की वजह से VIP को उस हेलीकॉप्टर से नहीं ले जाया जा सकता था। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं कॉमन मैन हूं मैं जाऊंगा’।

पीएम मोदी ने आगे बताया कि इसको लेकर झगड़ा भी हुआ, मोदी ने कहा कि मैं लिखकर देता हों, जो भी होगा उसकी जिम्मेदारी मेरी है। पीएम मोदी ने बताया कि, सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर से जब वो गोधरा पहुंचे तो काफी दर्दनाक दृश्य थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं भी इंसान हूं, मेरे साथ भी सब कुछ हुआ है जो होना था।

‘मैं भी मनुष्य हूं, मुझसे भी गलतियां होती हैं…’ पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने कई मुद्दों पर खुलकर की बात

क्या है गोधरा कांड?

साल 2002 में फरवरी का महीना था, तारीख थी 27। ये वही मनहूस दिन था जब गुजरात के गोधरा नाम की एक जगह में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगा दी गई। इस कोच में कारसेवक सवार थे, जो अयोध्या से आ रहे थे.इस अग्निकांड में 59 लोगों की जलकर मौत हो गई। हाल ही में विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो थी। वो भी गोधरा कांड पर ही आधारित थी। पीएम मोदी ने कई नेताओं के साथ बैठकर इसको देखा था।

पाकिस्तान ने भारत के गणतंत्र दिवस को लेकर रची साजिश, क्या जो 2018 में हुआ था वो फिर से होगा? जानें क्या है पूरा मामला

Tags:

Narendra Modi In Podcast

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT