220
PM Modi Meets Delhi Blast Victims: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भूटान (Bhutan) से अपने दो दिवसीय दौरे से भारत वापस आ चुके है, जिसके तुरंत बंद वह दिल्ली (Delhi) के लोक नायक अस्पताल (LNJP Hospital) लाल किला धमाके (Red Fort Blast) में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों से उनका हाल-चाल पूछा. इसके बाद वह शाम को सुरक्षा कमेटी के साथ बैठक करने वाले है.
शाम को पीएम मोदी करेंगे अहम बैठक
भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लाल किला (Red Fort) के पास ब्लास्ट के बाद सरकार एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में आज शाम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक होने वाली है जिसमें सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जाएगी. CCS के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. ये मीटिंग आज शाम साढ़े 5 बजे से प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी. मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा के बाद दिल्ली धमाके की जांच NIA को सौंप दी थी.
दिल्ली विस्फोट पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली विस्फोट को लेकर भूटान को भी कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है. मैं भारी मन से भूटान लौटा हूं. मैंने पूरी रात जांच एजेंसियों के साथ बैठकों में बिताई. पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। मैं पीड़ित परिवारों का दर्द समझता हूं. एजेंसियां इस साज़िश की तह तक पहुंचेंगी. किसी भी साज़िशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने अंग्रेज़ी में यह भी साफ़ कहा कि सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.