संबंधित खबरें
कौन हैं Manmohan Singh की पत्नी गुरशरण कौर? रुला देगी पति के प्रति समर्पण की कहानी
ये शख्स देगा Manmohan Singh के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि, जानें अंतिम संस्कार को लेकर क्या कहता है शास्त्र
Manmohan Singh की खातिर PM Modi ने पाकिस्तान को दिखाई थी उसकी औकात, मांगनी पड़ी थी माफी, कांप गए थे वजीरे आजम
'अकेले Manmohan Singh ने मुसलमानों के लिए…', छलक पड़े ओवैसी के आंसू, कह दी ये बड़ी बात
दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मनमोहन सिंह की अधूरी रह गई थी ये ख्वाहिश, पाकिस्तान से जुड़ा है कनेक्शन
पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार क्यों नहीं होगा आज? सामने आई देरी की बड़ी वजह
India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi, दिल्ली: तीन देशों की अपनी यात्रा के समापन प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई नेताओं ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने अपने स्वागत में जुटी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने दुनिया को वैक्सीन क्यों दी? मैं कहना चाहता हूं कि यह बुद्ध, गांधी की धरती है। हम अपने दुश्मनों की भी परवाह करते हैं.. आज दुनिया जानना चाहती है कि भारत क्या सोच रहा है।”
पीएम ने कहा “जब मैं अपने देश की संस्कृति के बारे में बात करता हूं, तो मैं दुनिया की आंखों में देखता हूं। यह विश्वास इसलिए आया है क्योंकि आपने देश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है। जो लोग यहां आए हैं, वे भारत से प्यार करने वाले लोग हैं।”
पीएम मोदी ने आगे पापुआ न्यू गिनी में ‘थिरुक्कुरल’ किताब के टोक पिसिन अनुवाद के विमोचन का जिक्र करते हुए कहा, “तमिल भाषा हमारी भाषा है। यह हर भारतीय की भाषा है। यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। मैं पापुआ न्यू गिनी में ‘थिरुक्कुरल’ पुस्तक के टोक पिसिन अनुवाद को जारी करने का अवसर मिला।”
#WATCH | I want to tell you that While speaking about the culture and great tradition of India, never get immersed in slavery mentality, speak with courage. The world is eager to listen. The world agrees with me when I say that attack on our pilgrimage sites is not acceptable: PM… pic.twitter.com/tBHxXIuoJP
— ANI (@ANI) May 25, 2023
ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलो का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारत की संस्कृति और महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी की मानसिकता में न डूबें, हिम्मत से बोलें। दुनिया सुनने को आतुर है। दुनिया मुझसे सहमत है जब मैं कहता हूं कि हमारे तीर्थ स्थलों पर हमला स्वीकार्य नहीं है।
सिडनी के कार्यक्रम में बारें में पीएम ने कहा, “सिडनी में भारतीय प्रवासी कार्यक्रम में न केवल ऑस्ट्रेलियाई पीएम बल्कि पूर्व पीएम, विपक्षी दलों के सांसदों और सत्तारूढ़ दल ने भी भाग लिया। यह लोकतंत्र की ताकत है। इन सभी ने मिलकर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।” पीएम मोदी तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने और कम से कम 50 कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद भारत लौटे है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.