होम / PM MODI: शरद पवार ने की पीएम मोदी की तारीफ, उनके इस बयान का किया स्वागत

PM MODI: शरद पवार ने की पीएम मोदी की तारीफ, उनके इस बयान का किया स्वागत

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 20, 2023, 9:54 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), PM MODI: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फलस्तीन को लेकर व्यक्त किए गए भारत के रुख की तारीफ की। शरद पवार ने भारत द्वारा फलस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता जारी रखने के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के बयान का स्वागत किया। पवार ने कहा कि इजराइल-फलस्तीन मुद्दे पर मेरी टिप्पणियों की आलोचना करने वाले बीजेपी नेता “राजा से भी ज्यादा वफादार” हैं।

दरअसल, इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शरद पवार पर उनके बयान को लेकर टिप्पणियां की थीं।

शरद पवार ने एक्स पर कहा, “ये बयान जवाहरलाल नेहरु और अटल बिहारी वाजयेपी सहित अन्य प्रधानमंत्रियों द्वारा मानी गई उस नीति के समान है, जिसमें इजरायल और फलस्तीन के बीच सालों से चल रहे विवाद के शांतिपूर्ण हल की उम्मीद की जाती रही है।”

पवार ने कहा कि “पिछले कुछ दिनों से नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, देवेंद्र फडणवीस जैसे बीजेपी नेता मेरे बयान को समझे बिना जिस तरह के विचार व्यक्त करते आ रहे हैं, उन्हें अब समझ में आ जाना चाहिए कि किसी संवेदनशील मुद्दे पर राष्ट्र की नीति कैसी होनी चाहिए”। पवार ने एक अंग्रेजी मुहावरे का जिक्र करते हुए व्यंग्य किया कि “ये नेता ‘राजा से ज्यादा वफादार’ की नीति पर चलते दिखाई दे रहे हैं”।

पवार ने कहा कि “विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति से स्पष्ट हो गया है कि भारत हमेशा से फलस्तीन के साथ खड़ा रहा है और हम आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे। लेकिन हम ऐसे किसी भी संगठन के खिलाफ हैं, जो आतंकवाद फैला रहा हो”।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT