होम / देश / PM Modi: पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान को सुनाया, कहा- बैठकें कहां होंगी यह भारत तय करेगा, कोई और नहीं

PM Modi: पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान को सुनाया, कहा- बैठकें कहां होंगी यह भारत तय करेगा, कोई और नहीं

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : September 3, 2023, 5:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

PM Modi: पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान को सुनाया, कहा- बैठकें कहां होंगी यह भारत तय करेगा, कोई और नहीं

PM Modi

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi, दिल्ली: दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और पाकिस्तान को जोरदार फटकार लगाई है। पीएम ने साफ तौर पर कहा कि इन दोनों को भारत को यह बताने का कोई हक नहीं की वह अपने देश में राजनयिक बैठकों को किस जगह पर आयोजित करेगा। चीन और पाकिस्तान ने अरुणाचल और कश्मीर में जी-20 की बैठकों पर आपत्ति जताई थी। पीएम ने इन सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया।

  • पीएम मोदी ने कहा
  • हर हिस्से में होगी बैठक
  • चीन और पाकिस्तान को लताड़ा

आपको बता दे की चीन G-20 का मेंबर देश है, मगर पाकिस्तान इस संगठन का सदस्य नहीं है। चीन तो अरुणाचल प्रदेश पर भारत की संप्रभुता पर भी विवाद खड़ा करता है। भारत पहले ही चीन और पाकिस्तान के दावों को खारिज कर चुका और दोनों जगहों पर बैठक हुए और सफलतापूर्वक रूप से संपन्न भी हुई।

देश के हर हिस्से में होंगी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हमने उन जगहों पर बैठकें आयोजित करने से परहेज किया होता, तो ऐसा सवाल वैध हो जाएगा। हमारा देश इतना विशाल, सुंदर और विविधतापूर्ण है। जब जी-20 की बैठकें हो रही हैं, तो क्या यह स्वाभाविक नहीं है कि बैठकें हमारे देश के हर हिस्से में होंगी।

2 अरब कुशल हाथों का देश

पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि लंबे समय तक भारत को 1 अरब भूखे पेटों वाले देश के रूप में देखा जाता था। मगर अब यह 1 अरब आकांक्षी दिमाग, 2 अरब कुशल हाथों का देश है। भारत की आर्थिक वृद्धि उनकी 9 साल पुरानी सरकार की राजनीतिक स्थिरता का एक स्वाभाविक नतीजा है। भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र हो जाएगा।

यह भी पढ़े-

Tags:

G20 Summitg20 summit newspm modi g20 summitPm Narendra Modiजी20 शिखर सम्मेलनपीएम नरेंद्र मोदी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT