India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Super Exclusive Interview:देश भर में लोकसभा चुनाव जारी है। पांचवें चरण के चुनाव के बाद आईटीवी नेटवर्क को दिए एक विशेष इंटरव्यू में पीएम मोदी ने द संडे गार्जियन की ऐश्वर्या पंडित शर्मा, न्यूजएक्स के एडिटर इन चीफ ऋषभ गुलाटी और इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ राणा यशवंत से खुलकर बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष के 30 लाख नौकरी देने के दावों पर भी अपनी बात रखी।
प्रधानमंत्री जी हमारा देश सबसे युवा देश है, आपके कार्यकाल में आपने 10 लाख नौकरियां दी हैं विपक्ष कहता है कि हम 30 लाख देंगे आपके तीसरे टर्म में युवाओं के लिए रोजगार को हम कैसे बढ़ावा देंगे? द संडे गार्डियन की पंडित ऐश्वर्या शर्मा के इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि अभी आपने स्कॉच की रिपोर्ट पढ़ी होगी। मैं चाहता हूं कि आपका टीवी चैनल स्कॉच के रिपोर्ट पर डिटेल में स्टडी करे और टीवी डिबेट करे। उन्होंने सरकार की कोई 20-22 स्कीम का डिटेल एनालिसिस किया। कितने पर्सन-इयर-ऑवर इस देश में उपलब्ध हुए इसका पूरा आंकड़ा उनके पास है उन्होंने कहा कि 4 करोड़ घर बना रहे थे ये, तो कितने ऑवर लगते हैं? मतलब इतने लोगों को रोजगार मिलता है। वह सब उन्होंने रिसर्च किया। 22 अलग-अलल पैरामीटर पर रिसर्च किया और उन्होंने कहा कि 50 करोड़ लोगों को इसका फायदा हुआ है।
लोगो को क्यों और कब तक दिया जाएगा मुफ्त अनाज? पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज पर दिया जबाव
दूसरा हमने मुद्रा योजना निकाली, बिना गारंटी हम बैंक लोन देते हैं। उसमें फर्स्ट टाइमर 80 पर्सेंट हैं, जिन्होंने अपना कारोबार शुरू किया। एक या दो को तो उसने काम दिया ही होगा, तब जाकर के चलता है। स्टार्टअप कभी हजारों थे, आज लाखों हैं। किसी को रोजगार मिला है। अगर मानो हजार किलो मीटर रोड बनता है तो जितने लोगों को काम मिलता है, तो 2 हजार किलोमीटर रोड बनेगा तो ज्यादा लोगों को रोज़गार मिलेगा कि नहीं मिलेगा? आज रोड डबल बन रहे हैं, रेल डबल हो रही हैं, इलेक्ट्रिफिकेशन डबल हो रहा है, टावर मोबाइल आज हिंदुस्तान के हर कोने पर पहुंच रहे हैं। तो लोगों को काम मिलता होगा तब होता होगा ना। इसलिए ये भ्रम फैलाया जा रहा है, झूठ फैलाया जा रहा है। हमें स्वरोजगार की तरफ जाना होगा। देश में आज एक मूड बना हुआ है, देश का युवा कुछ ना कुछ करने के मूड में है। और हमें उसकी पूरी मदद करनी है, हमें एन्करेज करना है। हमारी मुद्रा योजना वही करती है।
अब हम स्वनिधि योजना चलाते हैं, रेहड़ी पटरी वाले हैं, गरीब लोग हैं। आज वो बैंक से पैसा ले रहे हैं, बैंक से कारोबार कर रहे हैं, और उसके कारण उनके पास बचत हो रही है। तो अब वह एक्सपांसन करने जा रहे हैं। कभी वह फुटपाथ पर बैठता था, अब लॉरी खरीदना चाहता है। जो लारी खरीदता था वो होम डिलिवरी करना चाहता है। यानि उसका एक्सपेक्टेशन भी बढ़ता चला जा रहा है। इसलिए मैं मानता हूं कि सरकार में जितना विकास है, वो तो है ही है। उसका लाभ मिलेगा लेकिन इसके अलावा भी बहुत क्षेत्रों को उभरना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.