India News (इंडिया न्यूज), PM Modi And Putin Talk About Russia-Ukraine War : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रूस (Russia) यात्रा जबदस्त सुर्खियों में रही। इस यात्रा के दौरान कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं रहीं। सबसे ज्यादा कयास इस मुद्दे पर लगाए जा रहे थे कि रूस और यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) पर क्या बात होगी। अमेरिका ने तो यहां तक बोल दिया कि पीएम मोदी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवा सकते हैं। वहीं, व्लामिद्दीर पुतिन और पीएम मोदी के बीच इस मुद्दे पर हुई बात की पूरी डिटेल आ चुकी है।
पीएम मोदी की रूस विजिट की शुरुआत से ही सबके कान इसी बात को लेकर खड़े थे कि पुतिन से उनकी रूस-यूक्रेन वॉर पर क्या बात होगी? कई राजनीतिज्ञ तो शुरुआत में ही अधीर हो गए और पीएम को क्रिटिसाइज करने पर उतर आए। हालांकि, पीएम ने क्रिटिक्स को शांत करते हुए पुतिन के सामने रूस-यूक्रेन युद्ध पर खुलकर बात की है। सोमवार को जब पीएम मोदी और पुतिन डिनर पर मिले को जंग का जिक्र हुआ। पीएम मोदी ने जंग पर दुख जाहिर करते हुए ‘मासूम बच्चों की मौत’ भावुक प्रतिक्रिया दी है।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘चाहे युद्ध हो, तनाव हो या आतंकी हमले… जब जिंदगियां खत्म होती हैं तो इंसानियत को दर्द होता है लेकिन जब मासूम बच्चों की हत्या होती है, जब हम किसी मासूम बच्चे को मरते हुए देखते हैं तो दिल कचोटता है। वो दर्द अथाह होता है’। पीएम ने पुतिन से कहा है कि ‘ये युद्ध का युग नहीं’।
बता दें कि इससे पहले कई पश्चिमी ओपीनियन मेकर्स और थिंक टैंक्स को उम्मीद थी कि पीएम मोदी मौजूदा हालातों को देखते हुए पुतिन के साथ गर्मजोशी से नहीं मिलेंगे लेकिन ये लोग तब निराश हुए जब पीएम ने रूस यात्रा के दौरान अभिवादन की अपनी शैली जारी रखी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी पीएम मोदी के पुतिन को गले लगाने की आलोचना की थी और कहा था कि ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को मॉस्को में दुनिया के सबसे खूनी अपराधी को गले लगाते देखना एक बड़ी निराशा की बात है और शांति प्रयासों के लिए एक विनाशकारी झटका है’।
Delhi News: गणतंत्र दिवस समारोह और दिल्ली विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से…
India News (इंडिया न्यूज़)Lucknow News: प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal news : बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने हिमाचल प्रदेश के…
प्रियंका गांधी वाड्रा पर बीजेपी नेता बिधूड़ी की तरफ से दिए गए आपत्तिजनक बयान से…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज पुलिस ने 8 जनवरी…
HMPV Cases in India: कितनी है HMPV संक्रमण टेस्ट की फीस कब कैसे और कहां…