ADVERTISEMENT
होम / देश / FTA को लेकर पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को घुमाया फोन, जानें कहां तक पहुंची बात

FTA को लेकर पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को घुमाया फोन, जानें कहां तक पहुंची बात

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : March 13, 2024, 8:55 am IST
ADVERTISEMENT
FTA को लेकर पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को घुमाया फोन, जानें कहां तक पहुंची बात

FTA को लेकर पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को घुमाया फोन

India News (इंडिया न्यूज़), FTA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अचानक ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर चल रही बातचीत में हुई प्रगति का स्वागत किया, जिसका फायदा दोनों देशों को है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन की दिशा में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। एफटीए समझौते को लेकर 14वें दौर की वार्ता जनवरी में हुई थी। इस दौरान दोनों देशों ने प्रगति की उम्मीद जताई थी।

दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान दोनों नेताओं ने ‘रोडमैप 2030’ के तहत व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों समेत कई अन्य क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष जताया।

दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को शीघ्र अंतिम रूप देने की दिशा में प्रगति का स्वागत किया। इसके अलावा दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। आपको बता दें कि भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर बातचीत के बाद इससे दोनों देशों को फायदा होगा। एफटीए दोनों देशों के बीच रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्रों में निर्यात को बढ़ावा दे सकता है।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newsPM Moditoday india newsUK PM Rishi Sunakऋषि सुनकपीएम मोदी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT