PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल दौरे पर हैं. वे आज नदिया में एक रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन खराब मौसम और घने कोहरे के कारण उनका हैलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया और वो वहां नहीं पहुंच सके. हालांकि पीएम मोदी ने अपनी रैली ताहिरपुर से वर्चुअली संबोधित की. इस दौरान उन्होंने नदिा न पहुंच पाने के कारण, वहां की जनता से माफी मांगी. इस रैली में उन्होंने आगामी बंगा विधानसभा चुनाव के लिए भी हुंकार भरी.
घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही टीएमसी
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बंगाल सरकार यानी टीएमसी अध्यक्ष ममता बैनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने बंगाल में एसआईआर के दौरान 58 लाख नाम डिलीट किए जाने के बाद बंगाल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि टीएमसी बंगाल में घुसकर बैठे घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है. वे घुसपैठिए, जो पश्चिम बंगाल पर कब्ज़ा करने पर तुले हुए हैं. टीएमसी उन्हीं घुसपैठियों के संरक्षण के लिए पश्चिम बंगाल में SIR का विरोध कर रही है.
‘बंगाल की जनता को विकास से वंछित मत रहने दो’
उन्होंने कहा कि टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है, तो उन्हें करने दीजिए. बार-बार पूरी ताकत से विरोध करने दीजिए. उन्हें समझ नहीं आता कि पश्चिम बंगाल के विकास में रुकावट क्यों डाली जा रही है. अगर ईपको मोदी का विरोध करना है, तो कीजिए, लेकिन बंगाल के लोगों को परेशान मत कीजिए. उन्हें विकास से वंछित मत रहने दीजिए. आप बंगाल की जनता के सपने तोड़ने का पाप मत कीजिए.
पीएम ने हाथ जोड़कर बंगाल की जनता से किया निवेदन
उन्होंने बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वे एक बार बीजेपी को मौका दें. उन्होंने कहा कि बीते महीने बिहार ने विकास के लिए एनडीए सरकार को भारी बहुमत दिया. बिहार में जीत के बाद मैंने कहा था कि गंगा बिहार से बंगाल तक बहती है. इसलिए बंगाल की जनता भी जीत दिलाएगी. वहीं उन्होंने नदिया को संबोधित करते हुए कहा कि ये वही धरती है, जहां से श्री चैतन्य प्रभु प्रकट हुए. पश्चिम बंगाल की ये भूमि वंदे मातरम् के अमरगान की भूमि है.