इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
PM Modi US Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे। वह क्वाड देशों की मीटिंग में के अलावा कई बैठकों में शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम यूएनजीए को भी संबोधित करेंगे। मोदी की अमेरिका के राष्टÑपति जो बाइडेन से पहली मुलाकात होगी। वह भारतीय मूल की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मिलेंगे। अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव श्रृंगला भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा काफी व्यस्त रहने वाला है। वह इस दौरान आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा से भी मिलेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पीएम मोदी क्वाड देशों की मीटिंग में शामिल होंगे। कोरोना के मामले पर होने वाली ग्लोबल मीटिंग में हिस्सा लेंगे और अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे।
24 सितंबर को पीएम मोदी और बाइडेन अपनी द्विपक्षीय बैठक में भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और बहुआयामी बनाने की समीक्षा करेंगे। रणनीतिक वैश्विक साझेदारी को समृद्ध करने पर भी चर्चा की जाएगी।
भारतीय विदेश सचिव श्रृंगला ने मंगलवार को बताया कि 25 सितंबर को पीएम मोदी राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। उस समय वह रिफॉर्म को लेकर बात कर सकते हैं। पीएम अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखेंगे। इस दौरान वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के संबंधों से पैदा होने वाली चिंताओं पर भी चर्चा कर सकते हैं।
विदेश सचिव ने कहा कि बाइडेन के साथ पीएम मोदी की मुलाकात व्हाइट हाउस में होगी। यह दोनों नेताओं की पहली व्यक्तिगत मीटिंग होगी। उनके बीच अफगानिस्तान में विकास, उग्रवाद कट्टरवाद और सीमा पर आतंकवाद पर लगाम लगाने के तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा होगी और इसके अलावा भारत-अमेरिकी वैश्विक साझेदारी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। कमला हैरिस से मोदी की औपचारिक बातचीत होगी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…