होम / देश / PM Modi Wealth: 1 साल में 22 लाख रुपए बढ़ी पीएम मोदी की कुल संपत्ति

PM Modi Wealth: 1 साल में 22 लाख रुपए बढ़ी पीएम मोदी की कुल संपत्ति

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 27, 2021, 11:45 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

PM Modi Wealth: 1 साल में 22 लाख रुपए बढ़ी पीएम मोदी की कुल संपत्ति

PM Modi Wealth

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति (PM Modi Wealth) में इस साल गत वर्ष के मुकाबले मामूली इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक गत वर्ष पीएम मोदी की कुल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपए थी जोकि 1 साल में बढ़कर 3,07,68,885 (3.07) करोड़ रुपए हो गई है। इस तरह से उनकी संपत्ति 22 लाख (PM Modi Wealth) रुपए बढ़ी है।

PM Modi Wealth Increase in assets due to FD 

पीएम मोदी की उनकी संपत्ति (PM Modi Wealth) भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनकी सावधि जमा (एफडी) के कारण बढ़ी है। मोदी की एसबीआई गांधीनगर एनएससी शाखा की सावधि जमा (एफडी) की राशि 31 मार्च, 2021 तक 1.86 करोड़ रुपए थी जोकि पिछले साल 1.6 करोड़ रुपए थी। उनकी नवीनतम घोषणा के अनुसार गत 31 मार्च तक उनके पास 1.5 लाख रुपए और 36,000 रुपए नकद थे।

PM Modi Investments Details

पीएम मोदी की घोषणा के अनुसार उनके पास स्टॉक मार्केट निवेश या म्यूचुअल फंड निवेश से कोई संपत्ति नहीं है। उन्होंने राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (8,93,251 रुपए), जीवन बीमा पॉलिसियों (1,50,957 लाख रुपए) और एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर बांड में निवेश किया है। यह उन्होंने 2012 में 20,000 रुपए में खरीदा था।

PM Modi have 4 rings of gold

पीएम मोदी के पास सोने की 4 अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 1.48 लाख रुपए है। उनकी चल संपत्ति का सकल कुल मूल्य लगभग 1.97 करोड़ रुपए है।

Neither loan nor private vehicle PM Modi have

घोषणा के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कोई ऋण नहीं लिया है और कोई दायित्व नहीं है। उनके नाम कोई निजी वाहन भी नहीं है।

Modi didn’t buy any property after becoming PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 1 प्लॉट 401/ए गांधीनगर सेक्टर-1, गुजरात में है जोकि 3,531.45 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला है। संपत्ति के 3 अन्य संयुक्त मालिक भी हैं जिनमें से प्रत्येक के पास 25 प्रतिशत की बराबर हिस्सेदारी है। मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से 2 महीने पहले 25 अक्तूबर 2002 को संपत्ति खरीदी थी। उस समय प्लॉट की कीमत 1.3 लाख रुपए से कुछ ज्यादा बताई गई है। भूमि पर 2,47,208 रुपए का निवेश किया गया है। 2014 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करना शुरू करने के बाद से मोदी ने अभी तक कोई नई संपत्ति नहीं खरीदी है।

Must Read:- कैबिनेट विस्तार देख मायावती बोली- मंत्रियों को मंत्रालय समझने तक लगेगा झटका

Connect With Us: Twitter facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT