India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Campaign In South: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा इस हफ्ते में किया जा सकता है. जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी प्रचार में तेजी ला दिया है. दक्षिण भारत में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में धुआंधार रैली आयोजित कर रही है.वहीं, आज (15 मार्च) पीएम मोदी दक्षिण भारत के केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. ये वो राज्य हैं जहां बीजेपी अब तक लोकसभा तो दूर विधानसभा में भी कमाल नहीं दिखा पाई है. बता दें कि भाजपा के द्वारा केरल में मजबूत पकड़ बनाने को लेकर कई काम किया जा रहा है.

केरल में भाजपा की बड़ी जनसभा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल जे पथानामथिट्टा सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे. जहां भाजपा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन, केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, केरल महासचिव जॉर्ज कुरियन और भाजपा जिला अध्यक्ष वीए सूरज उनका स्वागत करेंगे. खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री यहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने वाले हैं. जिसमें लगभग एक लाख लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा पद्मजा वेणुगोपाल (पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी), अनिल के एंटनी, बैजू कलासाला और शोभा सुरेंद्रन शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़े- NDA Seat Sharing: बिहार एनडीए में आज हो सकती है सीट शेयरिंग की घोषणा; मिल सकते हैं इतने सीट

तमिलनाडु-तेलंगाना में संभालेंगे बीजेपी का मोर्चा

दरअसल, भाजपा को तमिलनाडु में बड़ा झटका लगा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई से विवाद के बीच पिछले साल अन्नाद्रमुक ने भाजपा नीत एनडीए का साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद राज्य में भाजपा के पास कोई मजबूत सहयोगी नहीं है. पीएम मोदी अब तक इस साल राज्य में चार दौरे कर चुके हैं. वहीं आज उनका पांचवा दौरा होगा, जहां पीएम मोदी कन्नियाकुमारी में चुनाव प्रचार करेंगे. तमिलनाडु के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना में भाजपा के चुनावी तैयारियों को धार देंगे. इस दौरान वो आज शाम मल्काजगिरी में एक रोड शो करेंगे.

ये भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024 Schedule: EC कर सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा! जानिए कैसा होगा शेड्यूल