ADVERTISEMENT
होम / देश / पीएम मोदी आज करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, 7:30 बजे पूजन के साथ समारोह की शुरुआत

पीएम मोदी आज करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, 7:30 बजे पूजन के साथ समारोह की शुरुआत

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : May 28, 2023, 7:22 am IST
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी आज करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, 7:30 बजे पूजन के साथ समारोह की शुरुआत

New Parliament Inauguration

India News (इंडिया न्यूज़), New Parliament Inauguration, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार, 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। सुबह हवन और पूजा के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के साथ इसका समापन होगा। आज सुबह 7:30 बजे से हवन के साथ समारोह की शुरुआत होगी। इस पूजा में पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

पूजन के बाद स्थापित किया जाएगा सेंगोल 

बता दें कि हवन और पूजा के बाद सुबह 8:30 से 9:00 बजे के बीच में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास चांदी से निर्मित और सोने की परत वाले ऐतिहासिक सेंगोल को स्थापित किया जाएगा। जिसके बाद सुबह 9 से 9:30 तक प्रार्थना सभा होगी। दोपहर 12 बजे समारोह का दूसरा चरण राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। इस मौके पर दो शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी। जिसके बाद राज्यसभा के उपसभापति की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संदेश को पढ़कर सुनाया जाएगा।

उद्घाटन को देखते हुए दिल्ली की सीमाएं सील

उद्घाटन समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल हो सकते हैं। ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। संसद भवन के उद्घाटन को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा चाक-चौबंद है। दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से जरूरत न होने पर नई दिल्ली इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। हालांकि दिल्ली में ट्रैफिक चलता रहेगा। उद्घाटन समारोह के चलते सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कई मार्ग प्रभावित रहेंगे।

Also Read: आज होगा देश की नई संसद भवन का उद्घाटन, राजधानी की सभी सीमाएं सील, कई मार्ग रहेंगे प्रभावित

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT