India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Road Show, बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार, 7 मई को बेंगलुरु में लगातार दूसरे दिन मेगा रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी इस रोड शो के दौरान 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग इक्ट्ठे हुए हैं। इस रोड शो के बाद पीएम मोदी मैसूर और शिवमोगा में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के रोड शो में लोक कलाकारों ने कई तरह के अभिनय भी पेश किए। इस दौरान भापतीय जनता पार्टी के समर्थकों में बेहद ही उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि राज्य में नीट परीक्षा निर्धारित हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:30 बजे तक अपना रोड शो खत्म कर देंगे। पीएम मोदी ने सुबह 10 बजे न्यू तिप्पासंद्रा रोड स्थित केम्पेगौड़ा प्रतिमा से अपने इस रोड शो की शुरुआत की है। बीते दिन शहर में पीएम मोदी ने करीब 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। इस दौरान उन्होंने दक्षिण बेंगलुरु के अधिकांश हिस्सों को कवर किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग ढोल-नगाड़े सहित वाद्य यंत्रों के साथ इकट्टे हुए हैं। जिन लोगों ने बीते दिन शनिवार, 6 मई को करीब 13 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हुए शहर में करीब 26 किलोमीटर का रोड शो भी किया था। पीएम मोदी के मेगा रोड शो को देखते हुए बेंगलुरु में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Also Read: दिल्ली के चांद बाग इलाके में लैपटॉप सेल फैक्ट्री में लगी आग, 30 साल की महिला का शव बरामद
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…