इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
PM Modi’s Picture Was Kept In The Rented House : मध्य प्रदेश में मंगलवार को पुलिस कमिशनर कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा।
पीर गली के रहने वाले युसूफ ने एक चौंकाने वाली शिकायत दी है।
युसूफ ने कहा कि उन्होंने अपने किराये के मकान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर रखी है। लेकिन मकान मालिक याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी ने इस तस्वीर पर आपत्ति जताई है और कहा कि मोदी की तस्वीर हटाओ वरना घर से निकाल देंगे। PM Modi’s Picture Was Kept In The Rented House
युसूफ का आरोप है कि मकान मालिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं। जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तब मकान मालिकों ने उन्हें घर से निकाल देने की धमकी दी। जिसके बाद किरायेदार ने इस मामले को जनसुनवाई में उठाने का फैसला लिया।
एडिशनल डीसीपी मनीषा पाठक सोनी ने बताया कि युसूफ की शिकायत को देखते हुए सदर बाजार टीआई को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा शिकायतकर्ता जनसुनवाई में आए थे और यह शिकायत दी है कि मकान मालिक उनपर पीएम मोदी की तस्वीर हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं। युसूफ पीएम मोदी से प्रभावित हैं और तस्वीर हटाने के लिए कहना किसी की स्वतंत्रता का हनन है। PM Modi’s Picture Was Kept In The Rented House
Read More : Bomb Blast In Bihar : घर में बनाता था बम, दो में विस्फोट, मोतिहारी में हड़कंप
Read Also : Corona Havoc In China : चीन में लोग कोरोना और कोरोना नीति दोनों से परेशान, जानें पूरा मामला
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube