India News (इंडिया न्यूज़), Pm modi whatsapp channel: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना केवल देश के सबसे लोकप्रिय नेता है बल्कि दुनियाभर में इनकी लोकप्रियता प्रचलित है। इस बात का अंदाजा हम उनके सोशल मीडिया के फॉलोअर्स के माध्यम से लगा सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री का एक्स (ट्विटर) पर उनके 91 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, वहीं फेसबुक पर 48 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 78 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वॉट्सएप चैनल पर एक दिन में 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स ने ज्वाइन किया है।

  • एक्स (ट्विटर) पर 91 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स
  • फेसबुक पर 48 मिलियन फॉलोअर्स
  • इंस्टाग्राम पर 78 मिलियन फॉलोअर्स

पीएम मोदी ने शेयर किया लिंक

बता दें कि मंगलवार को यानी 19 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वॉट्सएप चैनल बनाया गया। जिसके लिंक को शेयर करते हुए नरेंद्र मोदी ने लिखा कि आज अपना वॉट्सएप चैनल शुरू किया है। इस माध्यम से जुड़े रहने के लिए उत्सुक हूं। यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और अहम कदम है। जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में संसद भवन में ली गई तस्वीर को साझा किया। प्रधानमंत्री के इस कदम से यह साफ प्रतित होता है कि प्रधानमंत्री अपने समर्थकों से जुड़े रहने के लिए उत्सुक हैं।

सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय

यह बात से आपको हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्स (ट्विटर) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं। वहीं फेसबुक पर 48 मिलियन फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम पर 78 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। बता दें कि मेटा अपडेट के बाद 13 सितंबर को भारत सहित लगभग 150 देशों में व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया गया है। व्हाट्सएप के इस अपडेट के माध्यम से लोगों को समाज और संगठनों से जुड़ा अपडेट आसानी से मिल सकेगा।

Also Link: