PM salutes Sardar Patel on his 71st death anniversary मां भारती के सच्चे सपूत सरदार पटेल
इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली:
pm modi pays tribute to sardar patel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने देश के पहले गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि (death anniversary) पर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज हम देश के उस कर्मवीर को नमन कर रहे हैं। जिसने भारत की अनेक रियासतों को एक करते हुए अखंड भारत को एक बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। पीएम ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की कार्यशैली के कारण ही देश समृद्ध हुआ था।
लौह पुरुष थे पटेल साहब pm modi, pays tribute to sardar patel
pm modi pays tribute to sardar patel: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सरदार पटेल को(death anniversary) नमन करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल की दूरदर्शी सोच थी कि वह स्वतंत्र हो चुके भारत को एक कर अखंड भारत बना सकें। जो कि उन्होंने भली भांति किया भी। सरदार पटेल एक साहसिक व्यक्तित्व व देश के प्रति निष्ठावान देशभक्त थे।
मां भारती के सच्चे सपूत सरदार पटेल sardar patel
sardar patel death anniversary: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने (pays tribute to sardar patel) सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल वास्तव में मां भारती के सच्चे सपूत थे। उन्होंने सरदार पटेल को भारतीय गणराज्य का शिल्पकार बताया और कर कहा कि भारत रत्न सरदार पटेल की ही सोच का नतीजा है कि आज देश एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखंड भारत बनकर उभर रहा है।
Read More:CDS Chopper Crash Case सातवें दिन जिंदगी से जंग हारे ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह
Also Read: Corona Update In India 24 घंटों में 6984 केस आए
Connect With Us : Twitter Facebook