India News (इंडिया न्यूज),  PM Surya Ghar Scheme: राम मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। आज (गुरुवार) इस योजना को मंजूरी मिल गई है।

Also Read: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, पीएम मोदी का तमिलनाडु से लेकर ओडिशा तक दौरा तय

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ को आज मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। प्रत्येक परिवार को 1 किलोवाट प्रणाली के लिए ₹30,000 और 2 किलोवाट प्रणाली के लिए ₹60,000 की सब्सिडी मिल सकती है।

Also Read: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अब्दुल करीम टुंडा बरी, सिलसिलेवार विस्फोट से जुड़ा था मामला