होम / Hemant Soren Case: PMLA कोर्ट का आदेश, हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ाई

Hemant Soren Case: PMLA कोर्ट का आदेश, हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ाई

Mahendra Pratap Singh • LAST UPDATED : March 21, 2024, 7:27 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Hemant Soren Case: PMLA कोर्ट ने बुधवार को कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है। सिविल कोर्ट के वकील ने कहा, हेमंत सोरेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। सोरेन के वकील प्रदीप चंद्रा ने भी आदेश की पुष्टि की।

क्या है मामला?

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूमि घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया था कि सोरेन ने अवैध रूप से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल कर 8.12 एकड़ आदिवासी जमीन सौदे में खरीदी।

Lok Sabha Election 2024: BJP के खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुचीं कांग्रेस, इन मुद्दों पर हुई बात

“कमाई अवैध स्रोतों से”: ईडी

सोरेन की न्यायिक हिरासत के दौरान, ईडी ने सोरेन के आर्किटेक्ट मित्र विनोद कुमार सिंह के साथ उनके व्हाट्सएप चैट को एक्सेस किया और दावा किया कि उन्होंने उनकी कथित “कमाई के अवैध स्रोतों” के महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए हैं।सोरेन ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जो बताता हो कि उन्होंने जमीन खरीदी थी, उन्होंने कहा कि एजेंसी ने उन्हें मामले में झूठा फंसाया है।

Rahul Gandhi ने कांग्रेस पर आपराधिक कार्रवाई के लिए पीएम मोदी पर किया हमला, कहा- आज हम रेलवे टिकट नहीं खरीद सकते

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT