होम / देश / मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से पहले, कई बड़े नेताओं पर हो चुका है खालिस्तानी अंदाज में हमला

मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से पहले, कई बड़े नेताओं पर हो चुका है खालिस्तानी अंदाज में हमला

By: Javed Hussain

• LAST UPDATED : December 7, 2024, 1:17 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से पहले, कई बड़े नेताओं पर हो चुका है खालिस्तानी अंदाज में हमला

Khalistani Attacks in Punjab: खालिस्तानी अंदाज में कई नेताओं पर हो चुका है हमला

India News (इंडिया न्यूज), Khalistani Attacks in Punjab: खालिस्तानी मॉड्यूल के तर्ज पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल से पहले अकाली दल के नेता हरचंद सिंह पर भी हो चुका है जानलेवा हमला, तो इसी मॉड्यूल के तर्ज पर 1983 में DIG ए एस अटवाल को मारी गई थी गोलियां। 4 दिसंबर को पंजाब के अमृतसर गोल्डन टेंपल में हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के ऊपर हत्या के इरादे से नारायण सिंह चौड़ा नाम के आतंकी द्वारा चलाई गई गोली का तरीका बिल्कुल वैसे ही था जैसे 41 साल पहले गोल्डन टेंपल में एक आईपीएस अधिकारी पर चलाई गई थी गोलियां। दोनों फायरिंग की वारदात खालिस्तानी तरीके से मतलब प्वाइंट ब्लैक रेंज से चलाई गई थी गोलियां।

खालिस्तानी स्टाइल से हमला

आतंकी नारायण सिंह चौड़ा भी 4 दिसंबर को उसी स्टाइल में मतलब प्वाइंट ब्लैक रेंज सुखबीर सिंह बादल पर गोली गलाई थी।उसका इरादा सुखबीर सिंह बादल को जान से मारना था। लेकिन सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा में तैनात अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह हमलावर की कोशिश को नाकाम कर दिया था। जानकारी के मुताबिक आज से करीब 41 साल पहले पंजाब पुलिस के DIG ए एस अटवाल की हत्या प्वाइंट ब्लैक रेंज से खालिस्तानी स्टाइल से हमला किया गया था। ए एस अटवाल पर हमला उस वक्त हुआ था जब वह गोल्डन टेंपल में अरदास करके लौट रहे थे। तरीका बिल्कुल वैसे ही जैसे गोल्डन टेंपल के अंदर 4 दिसंबर को सुखबीर सिंह बादल को नारायण सिंह चौड़ा करीब से आकर गोली मारना चाहता था। ठीक उसी तरीके से हमलावर गोल्डन टेंपल के अंदर आकर बेहद करीब से उन्हें गोली मारी गई थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

28 दिसंबर को होगा अजमेर दरगाह का 812वां उर्स, बढ़ाई गई सुरक्षा; पुलिस कर रही सर्वे

सुखबीर सिंह बादल की तरह ही 20 अगस्त 1985 में अकाली दल के प्रधान रहे हरचंद सिंह लोंगेवाला की हत्या कर दी गई थी। पंजाब के पटियाल से करीब 90 किलोमीटर दूर शेरपुर गांव के एक गुरुद्वारे के पास उनपर गोलियां चलाई गई थी, जिस हमले में उनकी मौत हो गई थी। हरचंद सिंह लोंगेवाला की हत्या की में जुटी पंजाब पुलिस ने ये खुलासा किया था कि इस हत्या के पीछे खालिस्तान सोच वाले प्रतिबंधित संगठन के लोग इसमें शामिल थे।

कई बड़े नामों को बनाया गया निशाना 

सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के साथ अकाली नेता हरचंद सिंह लोंगेवाला और पंजाब पुलिस के आईपीएस एएस अटवाल के साथ ऐसे कई बड़े नाम है जिन पर पंजाब में जानलेवा हमला किया गया और इस हमले में उनकी मौत हो गई। 6 अगस्त 2016 को पंजाब के जालंधर में पंजाब के आरएसएस प्रांत सह संघ संचालक जगदीश गगननेजा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, इस हमले में उनकी मौत हो गई थी। वारदात वाले दिन जगदीश गगननेजा अपनी पत्नी के साथ बाजार से लौट रहे थे। तीन हमलावरों ने 5 राउंड गोलियां चलाई थी जगदीश पर। हमले के बाद उन्हें लुधियाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां एक लंबे ईलाज के बाद उनकी मौत हो गई थी। आरएसएस नेता जगदीश की हत्या की जिम्मेदारी दशमैश रेजिमेंट नाम की एक संगठन ने ली थी। दरअसल इस संगठन का ये मानना था कि जगदीश सिख पंथ विरोधी थे। जांच में ये पता चला था कि गगननेजा को मारने की सुपारी इटली से दी गई थी।

मुसलमानों का हाल देखकर रो पड़े जामा मस्जिद के शाही इमाम, आंसू बहाते हुए PM Modi को बताया बवाल का हल, कैसे खत्म होगी तबाही?

अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या

दिसंबर 2022 में पंजाब के अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुधीर सूरी की हत्या साल 2022 में उस वक्त हुई थी जब वह अमृतसर में एक मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थें,तभी हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी गई थी।सुधीर सूरी की हत्या में ये सामने आया था कि सुधीर सूरी की हत्या करने वाला संदीप सिंह खालिस्तान समर्थक अमृतपाल से रेडिकलाइज था। प्वाइंट ब्लैक रेंज से सुधीर सूरी को गोलियां मारी गई थी। हालांक इस हमले में संदीप को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया था। इस वक्त संदीप जेल में है।

4 अप्रैल 2016 को पंजाब के लुधियाना में भैणी साहिब की माता चंद कौर को हमलावरों ने गोली मार दी थी। माता चंद कौर को भी प्वाइंट ब्लैक रेंज से मारी गई थी गोलियां। माता चंद कौर की उम्र 88 साल थी,जानकारी के मुताबिक माथा टेकने के बहाने हमलावरों ने माता चंद कौर को गोलियां मारी थी। वारदात वाले दिन माता चंद कौर सतगुरु प्रताप सिंह एकेडमी के प्रोग्राम खत्म होने के बाद अपनी कार से क्लब की तरफ जा रही थी। वारदात के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए थे।

Tags:

akali dalChand KaurFiring at Sukhbir Singh BadalHarchand Singh LongewalaIndia newsindianewsKhalistanKhalistani Attacks in PunjabSudhir SuriSukhbir Singh Badal attackedSukhbir Singh Badal attacked during penanceSukhbir Singh Badal attacked outside golden templesukhbir singh badal news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT