Live
Search
Home > देश > Viral Video: हेलमेट न पहनने पर कटने वाला था चालान, हालात देख मुस्कुराया ट्रैफिक पुलिसकर्मी, कंपनियों से की अपील

Viral Video: हेलमेट न पहनने पर कटने वाला था चालान, हालात देख मुस्कुराया ट्रैफिक पुलिसकर्मी, कंपनियों से की अपील

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बिना हेलमेट के कारण यात्रा करता है. इसके बावजूद पुलिसकर्मी उनका चालान नहीं काटता.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: 2025-12-15 12:47:51

Viral Video: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती और बहस आदि की खबरे अकसर सामने आती रहती हैं. हालांकि कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें लोग मजबूरीवश ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. इससे लोगों में मुस्कान के साथ ही एक जरूरी संदेश भी दिया जाता है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस, समझदारी और ह्यूमर का अनोखा मेल देखने को मिला. 

‘हमारे सिर के साइज का हेलमेट नहीं मिलता’

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है, जो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जा रहा होता है. इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता. इसी कारण ट्रैफिक पुलिस कर्मी उस व्यक्ति को रोकता है. पुलिसवाला सामान्य अंदाज में वह पूछता है कि आप बिना हेलमेट क्यों चला रहे हैं? इस पर बुजुर्ग मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि साहब, हमारे सिर के साइज का हेलमेट ही नहीं बनता.

पुलिसकर्मी को नहीं होता यकीन

इस बात को सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी को यकीन नहीं होता. ट्रैफिक पुलिसकर्मी व्यक्ति को अपना हेलमेट देता है. वो उनसे उस हेलमेट को पहनने के लिए कहते हैं. व्यक्ति हेलमेट पहनता है, जो उनके सिर में ऊपर ही अटक जाता है. यह देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी और आसपास मौजूद लोग हंस पड़ते हैं. इसके बाद वो उस बाइक चालक का चालान नहीं काटता और एक संदेश देता है. 

पुलिसकर्मी ने कंपनियों से की अपील

वह हेलमेट बनाने वाली कंपनियों से अपील करता है कि कृप्या बड़े साइज के भी हेलमेट बनाए जाएं. ताकि बड़े सिर वाले लोग भी हेलमेट पहन सकें क्योंकि सुरक्षा सबके लिए जरूरी है. इस पोस्ट पर लोगों के मिले-जुले कमेंट्स आ रहे हैं. कोई उन्हें पंजाबियों की तरह मुरेठा बांधने की सलाह दे रहा है, तो कोई मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट बताकर मजाक बना रहा है.

पहले भी ऐसा वीडियो हुआ था वायरल

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पहली ऐसी वीडियो नहीं है, जिसमें हेलमेट के साइज के कारण व्यक्ति हेलमेट नहीं लगा पाते, इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि एक व्यक्ति हेलमेट खरीदने के लिए दुकान पर जाता है. लेकिन उसके साइज का हेलमेट नहीं मिलता. दुकानदार उन्हें कई हेलमेट दिखाता है लेकिन बाद में वो दुकान पर आए व्यक्ति के हाथ जोड़ते हुए कहता है कि उनके नाप का हेलमेट नहीं है. 

MORE NEWS

 

Home > देश > Viral Video: हेलमेट न पहनने पर कटने वाला था चालान, हालात देख मुस्कुराया ट्रैफिक पुलिसकर्मी, कंपनियों से की अपील

Archives

More News