Live
Search
Home > देश > संसद में ‘डॉगगेट’ विवाद, रेणुका चौधरी का देखने को मिला आक्रामक रुख

संसद में ‘डॉगगेट’ विवाद, रेणुका चौधरी का देखने को मिला आक्रामक रुख

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी (Renuka Chawdhury) एक बार फिर से सुर्खियों में नज़र आ रही हैं. उन्होंने संसद भवन परिसर (Parliament House Complex) में अपनी गाड़ी में एक आवारात कुत्ता (Stray Dog) लाने की वजह से एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: December 3, 2025 15:00:29 IST

Renuka Chawdhury New Controversy: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने संसद भवन परिसर में अपनी गाड़ी में एक आवारा कुत्ता लाने की वदह से एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. इस विवाद के बाद से उन पर नियमों के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

रेणुका चौधरी पर उल्लंघन का लगा आरोप

विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव की ख़बर पर रेणुका चौधरी ने विवाद बयान देते हुए कहा कि जब यह प्रस्ताव लाया जाएगा, तो वह इसका अच्छी तरह से मुंहतोड़ जवाब देंगी. तो वहीं, दूसरी तरफ मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने ‘भौं..भौं’ कहकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वह आवारा जानवारों को उठाकर पशु चिकित्सक के पास ले जा रही थीं, और आवारा कुत्ते को बचाने के खिलाफ किसी तरह का कोई कानून नहीं है.  इतना ही नहीं, उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग अंदर बैठे हैं वो काटते हैं, कुत्ते नहीं काटते हैं”

यहां देखें पूरा वीडियो 

रेणुका चौधरी कार्रवाई का बचाव करती आईं नज़र

इस दौरान रेणुका चौधरी अपने विवादित बयान का बचाव करतीं हुईं भी नज़र आईं. जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी तरह के नियमों का उल्लघंन नहीं किया है. तो वहीं, उन्होंने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि “अगर वह मेरे खिलाफ विशेष अधिकार हनन का प्रस्ताव लाना चाहते हैं, तो लेकर आए मेरे ऊपर किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता है.”

रेणुका चौधरी के बयान पर राहुल गांधी की टिप्पणी

तो वहीं, रेणकुा चौधरी के इस बयानम पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस पूरे विवाद पर शिकंजा कसते हुए कहा कि “लगता है कि आजकल चर्चा का विषय यही हो गया है” और “बेचारे कुत्ते ने क्या किया है”. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पालतू जानवरों को लाने की अनुमति नहीं है, लेकिन उन्हें (अंदर बैठे लोगों को) अनुमति है, जिससे विवाद में नया मोड़ देखने को मिला. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?