India News (इंडिया न्यूज़),देश में चुनावी मौसम की शुरुआत एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। बयानबाजी-वार-पलटवार के बीच विवादों का भी दौर जारी है। दरअसल बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी किया और उन्हें नए जमाने का रावण बताया है। अब इस पोस्टर को लेकर सियासी कोहराम मचा हुआ है।
जिस तरह से राहुल गांधी के लिए बीजेपी ने शब्दों का इस्तेमाल किया है। ठीक इसी तरह कांग्रेस की तरफ से पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे जा चुके हैं, ऐसी सियासत के बीच इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।
सवाल- क्या राजनीति में विरोधियों के लिए रावण-कंस राक्षस जैसे शब्दों का इस्तेमाल सही है ?
जवाब-
सवाल- मोदी के मुकाबले विपक्ष में सबसे बड़ा चेहरा आप किसे मानते हैं?
जवाब-
सवाल- भारत जोड़ो यात्रा के बाद के राहुल गांधी को लेकर आपके मन में क्या छवी बनी है ?
जवाब-
सवाल-बीजेपी ने पोस्टर में राहुल गांधी को रावण बनाया, राहुल को लेकर आपकी राय ?
जवाब-
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें नीचे लिखे ई-मेल (email- rakeshshanu@gmail.com) पर भेजिए।
Also Read:
- PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, लाल डायरी को लेकर कही ये बात
- Uttarakhand UCC Draft Committee: उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूसीसी? अमित शाह ने की ड्राफ्टिंग कमेटी के साथ बैठक
- Mika Comment On Jacqueline: जैकलीन पर चुटकी लेना मीका को पड़ा भारी, सुकेश चन्द्रशेखर ने भेज दिया कानूनी नोटिस