होम / UoH में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर गरमाई सियासत, ABVP दिखाएगी The Kashmir Files

UoH में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर गरमाई सियासत, ABVP दिखाएगी The Kashmir Files

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 26, 2023, 8:40 pm IST

(दिल्ली) : लेफ्ट समर्थित छात्रों के संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग गुरुवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में करवाई थी। इसके जवाब में अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने यूनिवर्सिटी कैंपस में ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी दिखाने का फैसला किया है। मालूम हो, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री जो कि पीएम मोदी पर बनाई गई है। सरकार ने बीबीसी की इस डॉक्युमेंट्री को प्रोपेगेंडा और झूठी बताकर पहले ही प्रतिबंधित कर दिया था।

प्रतिबंधित होने से ठीक पहले हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में यह डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी। मामले ने जब तूल पकड़ा तो छात्रों की ओर से सफाई भी दी गई थी कि उन्होंने कुछ भी गलत और गैरकानूनी नहीं किया है। छात्रों की ओर से कहा गया था कि इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग प्रतिबंधित होने से पहले की गई है। बता दें, इससे मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी छात्रों से पूछताछ की थी।

BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर कई यूनिवर्सिटी में बवाल

मालूम हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की श्रृंखला की स्क्रीनिंग के आयोजन के साथ-साथ द कश्मीर फाइल्स की एक साथ स्क्रीनिंग की योजना सामने आने के बाद प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें, इस हफ्ते की शुरुआत में, दिल्ली में जेएनयू परिसर में हिंसा भड़क उठी थी, जब जेएनयू छात्र संघ ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था।

जेएनयू में डॉक्युमेंट्री पर बवाल होने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया में भी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की योजना को रद्द करना पड़ा। बताया जा रहा कि कुछ दिन पहले, हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के समूह ने बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के अपने परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT