ADVERTISEMENT
होम / देश / साईं बाबा से राहुल गांधी की तुलना पर सियासत, BJP ने साधा निशाना

साईं बाबा से राहुल गांधी की तुलना पर सियासत, BJP ने साधा निशाना

BY: Garima Srivastav • LAST UPDATED : November 1, 2022, 11:21 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

साईं बाबा से राहुल गांधी की तुलना पर सियासत, BJP ने साधा निशाना

Robert Vadra

भोपाल/मध्यप्रदेश:- कांग्रेस परिवार के दामाद और प्रियंका गाँधी के पति रोबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी की तुलना साईं बाबा से कर दी.जब भी किसी नेता की तुलना किसी महापुरुष या भगवान से होती है तो राजनीति शुरू हो जाती है. राहुल गांधी की भी तुलना जैसे ही वाड्रा ने की ये सियासत अब मध्यप्रदेश के गलियारों में जा पहुंची।. मध्यप्रदेश बीजेपी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस गांधी-नेहरू परिवार को भगवान बनाने में तुली हुई है, जबकि ये परिवार भगवान को मानता ही नहीं है. रोबर्ट वाड्रा ने हाल ही में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा राहुल की तुलना साईं बाबा से की थी और कहा था कि इस यात्रा के बाद देश में बड़े बढ़ाव होना तय है.

फोटो वायरल करने का शौक रखते हैं राहुल : सारंग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फोटो वायरल करने का इतना शौक है, लेकिन वे अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ सभी तरह के फोटो वायरल करते हैं, लेकिन कभी भी राखी बंधवाते हुए फोटो वायरल नहीं करते. जो राम को गाली देते हैं, कांग्रेस उन्हें ही राम बनाने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस ने किया पलटवार

राजनीति में जुबानी वार पलटवार का सिलसिला चलता रहता है, भाजपा की तरफ से राहुल गाँधी को लेकर जब नेताओं ने तंज कसना शुरू किया तो कांग्रेस कैसे पीछे रह सकती है, कांग्रेस ने भी इसपर पलटवार किया और कहा कि साईं बाबा को हर व्यक्ति, हर धर्म के लोग मानते हैं. साईं बाबा कोई आडंबर नहीं करते थे, उन्हें कोई घमंड नहीं था. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी ऐसे ही हैं.ना तो वो कोई आडम्बर करते हैं ना ही उनमे कोई घमंड है. भोपाल के दक्षिण पश्चिम से विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता पीसी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी पर बोलना है तो प्रधानमंत्री बोले, गृहमंत्री बोलें विश्वास सारंग की बातों पर ना हम ध्यान दे रहे हैं और ना ही लोग उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं.राहुल गाँधी इतनी लम्बी यात्रा पैदल कर रहे हैं तो इसीलिए लोगों ने उन्हें कम्पेयर कर दिया होगा।
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा जबसे शुरू हुई है देश के अलग अलग हिस्सों में बयानों का सिलसिला जारी रहता है. वार पलटवार तेज़ है. अब ये यात्रा मध्यप्रदेश में पहुँचने वाली है, जिसकी तैयारी भी जोरो शोरों से है.

Tags:

Bharat Jodo YatraBharatiya Janata PartyCongressMaharashtraRahul GandhiRobert VadraShirdisonia gandhiकांग्रेसबीजेपीभारत जोड़ो यात्राभारतीय जनता पार्टीराहुल गांधीसोनिया गांधी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT