Pongal 2026 Viral Video: तमिलनाडु के बुज़ुर्ग व्यक्ति की बेटी के घर तक हर साल की पोंगल यात्रा हुई वायरल एक वीडियो, जिसमें एक बुज़ुर्ग किसान साइकिल से अपनी बेटी के घर पोंगल के लिए जा रहे हैं और साथ में गन्ना व त्योहार की जरूरी चीजें ले जाते दिख रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
एक वीडियो जिसमें एक बुज़ुर्ग व्यक्ति सिर पर गन्ना उठाए नजर आ रहा है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.एक बुज़ुर्ग व्यक्ति का वीडियो, जिसमें वह सिर पर लंबे गन्ने संतुलित किए साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं, एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गया है. लोग न सिर्फ उनके बेहतरीन संतुलन की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उस परंपरा की भी सराहना कर रहे हैं जिसे वह सालों से निभाते आ रहे हैं.
1.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज
यह वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम पर ‘जो’ नाम के एक यूजर ने शेयर किया था और अब तक इसे 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुज़ुर्ग व्यक्ति शांति से साइकिल चला रहे हैं. उन्होंने सिर पर तौलिया बांध रखा है और उसके ऊपर गन्ना, नारियल, कच्चा चावल और गुड़ जैसे सामान रखे हुए हैं. ये सभी चीजें पोंगल के दौरान परंपरागत रूप से भेंट की जाती हैं. कैप्शन के मुताबिक, यह व्यक्ति हर साल बिना चूके खुद ये सामान लेकर अपनी बेटी के घर जाता है.
यहां देखें वीडियो-
हालांकि यह वीडियो कई लोगों को नया लग रहा है, लेकिन यह बुज़ुर्ग व्यक्ति इंटरनेट के लिए अनजान नहीं हैं. दो साल पहले ANI ने भी इसी बुज़ुर्ग साइकिल सवार पर रिपोर्ट की थी. उस समय उनकी पहचान तमिलनाडु के पुडुक्कोट्टई जिले के रहने वाले चेल्लादुरई के रूप में हुई थी. तब चेल्लादुरई ने इस सालाना परंपरा के पीछे की भावुक वजह भी साझा की थी.
ANI से बात करते हुए चेल्लादुरई ने बताया था कि उनकी बेटी सुंदरापाल की शादी के बाद दस साल तक कोई संतान नहीं हुई थी. करीब आठ साल पहले उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, जिसे चेल्लादुरई ने अपने जीवन का सबसे बड़ा बदलाव बताया. उन्होंने कहा था, “इसके बाद ही मैंने तय किया कि मैं हर साल पोंगल पर अपनी बेटी के लिए खुद साइकिल से गन्ना और उपहार लेकर जाऊंगा.”
उन्होंने यह भी बताया था कि यह सफर करीब 14 किलोमीटर का होता है और वह इसे खुशी-खुशी पूरा करते हैं, क्योंकि वह अब भी स्वस्थ हैं और अपनी बेटी व नाती-पोतों से मिलने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं.
इस साल सामने आए वीडियो ने एक बार फिर लोगों के दिलों को छू लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स चेल्लादुरई की नियमितता, ताकत और उनके शांत समर्पण की जमकर तारीफ कर रहे हैं.