अगर आप भी स्टूडेंट हैं तो आप भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से परीक्षा में सफल होने के टिप्स ले सकते हैं. इसका नौवां संस्करण जनवरी में आयोजित होने वाला है. समय रहते रजिस्ट्रेशन करके आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2026 स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स को एग्जाम स्ट्रेस मैनेज करने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए एक यूनिक प्लेटफॉर्म देता है. 29 लाख से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स ने इसमें रजिस्ट्रेशन किया है, जो पॉजिटिव लर्निंग माहौल बनाने में प्रोग्राम की अपील को दिखाता है. इस नौवें एडिशन में एग्जाम को एंग्जायटी का सोर्स बनाने के बजाय सीखने का सेलिब्रेशन बनाने पर जोर दिया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन की जरूरी डिटेल्स
यह पोर्टल 1 दिसंबर, 2025 से खुल गया है, और इसकी डेडलाइन 11 जनवरी, 2026 तय की गई है. innovateindia1.mygov.in/ppc-2026 या Innovate India- MyGov के जरिए इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. एलिजिबल ग्रुप्स में क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स, मान्यता प्राप्त स्कूलों के टीचर्स और स्कूल जाने वाले बच्चों के पेरेंट्स शामिल हैं. पार्टिसिपेंट्स ऑनलाइन एंट्री सबमिट करते हैं, जिसमें PM के लिए 500 कैरेक्टर तक के सवाल भी शामिल होता है; और कन्फर्म्ड रजिस्ट्रेशन करने वालों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.
PPC 2026 में कैसे होगा सेलेक्शन
परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों को एक MCQ आधारित क्विज में हिस्सा लेना होगा, जो ऑनलाइन आयोजित होगी. इसी MCQ प्रक्रिया के माध्यम से सवालों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. चुने गए सवालों पर PPC 2026 के दौरान चर्चा की जा सकती है.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
PPC 2026 में आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in/ppc-2026 पर जाएं,.
- होमपेज खुलने पर ‘Participate Now’ पर क्लिक करें.
- स्टूडेंट, पेरेंट या टीचर ऑप्शन में अपनी कैटेगरी चुनें.
- मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से MyGov पोर्टल पर रजिस्टर करें.
- अपनी कैटेगरी से संबंधित MCQ क्विज में शामिल हों.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करके फॉर्म सबमिट कर दें.
विजेताओं के लिए रोमांचक इनाम
अलग-अलग कैटेगरी में चुने गए लगभग 2,500 पार्टिसिपेंट्स को शिक्षा मंत्रालय से एक खास PPC किट मिलेगी. खास बात यह है कि टॉप 10 “लेजेंडरी एग्जाम वॉरियर्स” के लिए “गोल्डन टिकट” दिया जाएगा, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री के घर पर पर्सनल मीटिंग के लिए एक बार आने का मौका मिलेगा. ये इनाम MyGov कॉम्पिटिशन के जरिए अच्छी क्वालिटी के सबमिशन को बढ़ावा देते हैं, जिससे पहचान और प्रेरणा दोनों मिलती है.
पार्टिसिपेशन का ब्रेकडाउन
अभी के आंकड़ों के मुताबिक 26.6 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स, 2.12 लाख टीचर्स और 34,000 पेरेंट्स ने पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है, जो बड़े पैमाने पर उत्साह दिखाता है. इस इवेंट में लाइव बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी टाइम मैनेजमेंट, मोटिवेशन और स्ट्रेस कम करने के प्रैक्टिकल टिप्स देंगे.
यह पहल एग्जाम की तैयारी को एक “उत्सव” या सीखने के त्योहार में बदलने पर जोर देती है, जो पढ़ाई के दबाव के बीच मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देती है.