इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
President Addresses Nation राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने इस अवसर देशवासियों को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की बधाई दी।
राष्ट्रपति ने कहा कि देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को मेरी गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा, गणतंत्र दिवस हम सभी को एक सूत्र में बांधने वाली भारतीयता के गौरव का त्योहार है। राष्ट्रपति ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकार और ड्यूटी एक सिक्के के दो पहलू होते हैं और इसी सोच के साथ हमारे सुरक्षा बल परिवारों से दूर हिमालय की कड़ी ठंड व रेगिस्तान की भीषण सर्दी में मातृभूमि की रक्षा में तत्पर रहते हैं।
राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कोरोना का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में कोविड-19 का प्रकोप है और इससे हमें सतर्क रहना चाहिए। कोविड नियमों का सभी देशवासियों को कड़ाई से पालन करना होगा। सभी को अपना कर्तव्य समझकर यह करना चाहिए। तभी सुरक्षित रहेंगे। कोविंद ने कहा, मुझे यह कहते हुए गर्व का होता है कि हमने कोरोना के खिलाफ असाधारण दृढ़-संकल्प व कार्य क्षमता का प्रदर्शन किया है।
राष्ट्रपति ने कहा, मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि दुनिया में सबसे ऊपर की 50 ‘इनोवेटिव अर्थव्यवस्थाओं’ में हमारा देश अपनी जगह बना चुका है। यह तभी संभव हो पाया है जब कोरोना जैसे संकट में देशवासी आपस में जुड़े तभी आर्थिक विकास से रफ्तार पकड़ी है। 50 ‘इनोवेटिव अर्थव्यवस्थाओं’ में हमारा देश का शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रपति ने कहा कि देश की जनताा व सरकारों की कोशिशों से ही हमारी अर्थव्यवस्था ने फिर से गति पकड़ी है।
Also Read : Pak PM Address at UNGA इमरान को उल्टा पड़ा भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का दांव
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…