लोगों से पूछा, मेरे आने से कोई दिक्कत तो नहीं हुई
इंडिया न्यूज, शिमला:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे के दौरान उनका साधारण और सहज व्यक्तित्व देखने को मिला। शनिवार को राष्ट्रपति ने लोगों के बीच पहुंचकर उनसे पूछा कि उनके यहां आने से किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं हुई। इस पर लोगों ने भी खुलकर कहा कि नहीं। राष्ट्रपति के आने से कोई समस्या नहीं आई है और वे चाहे तो शिमला ही रहें। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पर्टयन शिमला की खूबसूरती को निहारा। इस दौरान उनकी पत्नी और उनकी बेटी भी साथ थी। उन्होंने जाखू मंदिर जाकर भगवान हनुमान जी के दर्शन भी किए और परिवार संग शीश नवाया। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ रिज मैदान पर पहुंचे।
रिज मैदान में राष्ट्रपति का लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। राष्ट्रपति ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद उन्होंने एचपीएमसी के काउंटर पर जाकर पॉपकॉर्न खरीदे और परिवार के साथ पॉपकॉर्न खाए। साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ रिज पर फोटो भी खिंचवाए।
रिज पर घूमते हुए राष्ट्रपति ने वहां खड़ी एक नन्हीं बच्ची से भी मुलाकात की। साथ ही उसके साथ फोटो भी खिंचवाया। राष्ट्रपति ने भीड़ में खड़ी इस बच्ची ने अपने पास बुलाया और उससे हाथ मिलाया और फिर फोटो भी ली। इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला होटल सिसिल के लिए रवाना हो गया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. साधना ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, डीजीपी संजय कुंडू समेत कई कई अधिकारी मौजूद थे।
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…