लोगों से पूछा, मेरे आने से कोई दिक्कत तो नहीं हुई
इंडिया न्यूज, शिमला:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे के दौरान उनका साधारण और सहज व्यक्तित्व देखने को मिला। शनिवार को राष्ट्रपति ने लोगों के बीच पहुंचकर उनसे पूछा कि उनके यहां आने से किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं हुई। इस पर लोगों ने भी खुलकर कहा कि नहीं। राष्ट्रपति के आने से कोई समस्या नहीं आई है और वे चाहे तो शिमला ही रहें। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पर्टयन शिमला की खूबसूरती को निहारा। इस दौरान उनकी पत्नी और उनकी बेटी भी साथ थी। उन्होंने जाखू मंदिर जाकर भगवान हनुमान जी के दर्शन भी किए और परिवार संग शीश नवाया। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ रिज मैदान पर पहुंचे।
लोगों ने किया राष्ट्रपति का अभिवादन
रिज मैदान में राष्ट्रपति का लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। राष्ट्रपति ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद उन्होंने एचपीएमसी के काउंटर पर जाकर पॉपकॉर्न खरीदे और परिवार के साथ पॉपकॉर्न खाए। साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ रिज पर फोटो भी खिंचवाए।
नन्हीं बच्ची के साथ फोटो खिंचवाई
रिज पर घूमते हुए राष्ट्रपति ने वहां खड़ी एक नन्हीं बच्ची से भी मुलाकात की। साथ ही उसके साथ फोटो भी खिंचवाया। राष्ट्रपति ने भीड़ में खड़ी इस बच्ची ने अपने पास बुलाया और उससे हाथ मिलाया और फिर फोटो भी ली। इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला होटल सिसिल के लिए रवाना हो गया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. साधना ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, डीजीपी संजय कुंडू समेत कई कई अधिकारी मौजूद थे।