होम / देश / महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद बेचैन हुए PM Modi, CM Yogi को घुमाया 4 बार फोन, आनन-फानन में मुख्यमंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद बेचैन हुए PM Modi, CM Yogi को घुमाया 4 बार फोन, आनन-फानन में मुख्यमंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Mahakumbh Stampede Latest Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र अब तक 4 बार सीएम योगी को फोन कर चुके हैं।

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद बेचैन हुए PM Modi, CM Yogi को घुमाया 4 बार फोन, आनन-फानन में मुख्यमंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Mahakumbh Stampede Latest Updates (महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पीएम मोदी ने सीएम योगी को 4 बार किया फोन)

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede Latest Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया आई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। अभी स्थिति नियंत्रण में है। सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुंभ में हुई घटना के संबंध में मैंने प्रधानमंत्री मोदी से चार बार फोन पर बात की है। प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है और जो घटना हुई, वह बैरिकेडिंग फांदने की वजह से हुई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन सभी का सहयोग करने के लिए तैयार है।’

सीएम योगी ने क्या कहा?

आपको बता दें कि, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा, ‘मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। आज प्रयागराज में करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु हैं। मैं सभी से कहूंगा कि वे जिस भी घाट पर हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं है, सभी श्रद्धालुओं को वहां जाने से बचना चाहिए। हमारी प्राथमिकता सुरक्षित स्नान कराना है। प्रयागराज में भीड़ का दबाव बहुत है, इसलिए श्रद्धालु पहले स्नान करेंगे और उसके बाद ही संत स्नान करेंगे।’

किरोड़ी लाल मीणा की चिट्ठी से हुए कृषि और ग्रामीण मंत्री नाराज! ऐसा क्या लिखा विधानसभा अध्यक्ष को…

अब तक किसने-किसने किया कॉल?

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद लगभग 14 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि, लोगों की मौतों और घायलों के बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब तक पीएम मोदी ने सीएम योगी को 4 बार फोन किया है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हादसे की जानकारी ली है। कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा संतों से भी बात की गई है। भीड़ कम होने के बाद अखाड़े स्नान करेंगे

सीएम योगी ने बुलाई हाई लेवल बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास 5 केडी पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि, सीएम योगी ने खुद इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा, भगदड़ की घटना के बावजूद मौनी अमावस्या के दिन स्नान के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। सरकारी बयान के मुताबिक, बुधवार सुबह 8 बजे तक करीब 2.78 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत से अब तक करीब 19.94 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

अर्चना पूरन सिंह का हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट, टूटी कलाई की हड्डी, चेहरे पर आईं गंभीर चोटें, शेयर किया Health Update

Tags:

CM YogiPM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT